New Online Indane Gas Connection के लिए अब आप Online Apply कर सकते हो। जिसके लिए आपको अपनी Indane Gas Agency के धक्के नही खाने होंगे। आप Online Indane Gas Connection Apply आसानी से घरबैठे कर सकते हो। पर क्या आप जानते है की Online Indane gas Connection Apply Kaise Kare ? या यूं कहें कि online indane gas connection kaise le ?, तो इस पोस्ट में हम Naya Indane Gas Connection prapt Karne ki Puri Jankari समझेंगे। आये समझें How Get New Indane Gas Connection Online In Hindi.
आजकल सब काम ऑनलाइन घरबैठे ही हो रहे है। चाहे वह Banking System हो या Online Earning, बिलकुल वैसे ही घरेलू गैस कनेक्शन भी घरबैठे प्राप्त कर सकते है। एक बार New Indane Connection Apply करने के बाद जब आपको कनेक्शन मिल जाता है तब आपको एजेंसी में जाना होता है और प्राप्त करना होता है। इसकी पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है।
अनुक्रम
online indane gas connection kaise le ?
नये गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। इसको हम कुछ स्टेप्स के माध्यम द्वारा समझेंगे। आइये समझे। Online Naya Gas Connection Kaise Prapt Kare?
online indane gas connection के लिए रेजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले आपको इंडेन गैस की वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ क्लिक कर आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते हो।
स्टेप 2: मुख्य पेज पर आपको New Connection का एक विकल्प नजर आता है। आपको यहाँ क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आगे आपको Register Now पर क्लिक करना है और एक एकाउंट बनाना होता है।
स्टेप 4: एकाउंट बनाने के लिए आपको आपका First Name (आपका नाम), Last Name (जाती), Mobile Number, Email देना होगा।
स्टेप 5: नीचे की तरफ एक Captcha क्लिक करें और नीचे Procced पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अगले पेज पर आपसे एक OTP पूछा जाएगा जो आपको मोबाइल नंबर पर आता है और Verify पर क्लिक करें।
समझें: OTP क्या है ? OTP का उपयोग क्यों किया जाता है?
स्टेप 7: अब आगे आपसे पासवर्ड का चयन करने के लिए बोला जाता है। (पासवर्ड को मजबूत बनाये)
स्टेप 8:नीचे फिर से वही पासवर्ड दे और Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अगले पेज में एक सफलता का मेसेग दिखाई देता है। अब नीचे की तरफ Please Click Here To Login पर क्लिक करें।
स्टेप 10: लॉगिन पेज पर आपसे मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पूछी जाएगी अब Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 11: आपसे अब पासवर्ड भी पूछा जाएगा। देने के बाद Captcha पर क्लिक करें और Login बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 12: लॉगिन होने के बाद आपके सामने दो विकल्प नजर आते है।
1.Submit KYC : नया कनेक्शन हेतु यहाँ क्लिक करें।
2.Link Now : पहले से कनेक्शन होने पर लिंक करने हेतु।
स्टेप 13: अब Submit KYC पर क्लिक करें।
स्टेप 14: एक नया पेज ओपन होता है जिसमे आपको आपकी पर्सनल जानकारी देनी होगी जैसे की।
- Title (जिसमे श्री, श्रीमान, श्रीमती आदि)
- First Name
- Middle Name
- Last Name
- Gender
- Meritic Status
- Date of Birth
- Nationality
- Relatives में पिता या पति चुने।
चुने Relative का पूरा नाम लिखे (First Name,Middle Name,Last Name)
माता का पूरा नाम दे (First Name,Middle Name,Last Name) - Address (पता)
- Distributor (आपके आसपास के इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर को चुने)
स्टेप 15: इतना करने के बाद नीचे Select The Product पर क्लिक करें
स्टेप 16: अगले पेज पर आप Sceam का चयन करें जिसमे General Sceme का चयन करें।
स्टेप 17: नीचे चयन करें कि क्या आपको Gas Subsidy चाहिए या नही। अगर चाहिए तो General चुने वरना Non Subsidized चुनें।
समझें: LPG Gas Subsidy कैसे चेक करें? LPG Gas Subsidy Check Full Details
स्टेप 18: अब आपको कौनसा और कितने किलो गैस सिलिंडर चाहिए उसका चयन करें और नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 19: आपकी जानकारी यहाँ दिखाई देगी अब आपको Save And Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप 20: अब आगे आपको आपके पहचान पत्र देने होंगे। आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई एक का चयन कर सकते है। और नीचे पहचान संख्या देनी है।
स्टेप 21: पहचान पत्र और संख्या के साथ साथ आपको वह पहचान पत्र उपलोड करना होता है जिसके लिए आपको नीचे Add Attachment पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 22: उसके सामने आपको एक Address Proof भी देना होता है जिसमे आप राशनकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल, नल का बिल आदि में से कोई भी एक देना होगा और उसे उपलोड करना होगा। और Save And Continue पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 23: अब अगले पेज पर आपको अगर गैस सब्सिडी चाहिए तो No पर क्लिक करें नही तो yes पर टिक करें
स्टेप 24: पास अगर राशनकार्ड है तो उसका चयन करें और सामने राशनकार्ड संख्या दे। (राशनकार्ड नही होने की स्थिति में आप इसे खाली छोड़ सकते है)
स्टेप 25: नीचे की तरफ आपको पैनकार्ड नंबर देना होगा।
स्टेप 26: टर्म एंड कंडीशन पर टिक करें और नीचे अपना एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो उपलोड करें।
स्टेप 27: फ़ोटो उपलोड करने के बाद Save And Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 28: अगले पेज पर एक Declaration फॉर्म होगा जिसमें सभी नियम कानून होते है उसे मानने के लिए नीचे बने बॉक्स में टिक करना होगा। और Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 29: अगले पेज पर अगर आपको कहाँ जाता है कि आपकी यह जानकारी डाटाबेस में पायी गयी है तो नीचे बने टिक बॉक्स में No का चयन करें और Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 30: इतना करते ही आपकी पूरी जानकारी आपके सामने होगी आगे बढ़ने से पहले आप इसे एक बार चेक करलें। अब Confirm बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 31: इतना करते ही आपकी Indane Gas Connection KYC सफलतापूर्वक हो जाती है।
online indane gas connection Status Check Process:
आपकी Application पूरी तरह से सबमिट होने के बाद आप अपने Indane Account से लॉगिन होने के बाद Application Status check कर सकते हों। जब आपके एकाउंट में Ready For LPG Connection वाला बटन हरा हो जाता है तब आप Indane Gas Agency में जाकर अपना LPG Connection ले सकते हो।
निष्कर्ष:
इस पूरी पोस्ट द्वारा आप आसानी से समझ गए होंगे कि Online Indane New Connection Apply Kaise Kare ? या यूं कहें कि online New indane gas connection kaise le ? नया इंडेन गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करें? हमे आशा है कि हमारी यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस विषय संबंधित कोई सवाल या आपके कोई सुजाव हमे जरूर कॉमेंट बॉक्स में लिखे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।