Khatabook App Kya Hai ? Khatabook Kaise Use Kare ? Full Details

क्या आप जानते है Khatabook App Kya Hai ? Khatabook ke Fayde Kya Hai ? तथा Khatabook Kaise Use Kare ?, तो इस पूरी पोस्ट में खाताबूक की विस्तार से जानकारी देने जा रहे है, आइये जाने What Is Khatabook App In Hindi.

आदि काल से लोगो लेन देन के लिए खाते का उपयोग करते आ रहे है। वह चाहे किसी चीज के लिए जो बाद में हिसाब के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है। इस लेनदेन किसी पर्ची या किताब में लिखा जाता था। जो जमा और उधार का विवरण दर्शाता था। यह लेनदेन हर व्यक्ति के लिए अलग अलग लिखना पड़ता था।

ये लेनदेन कम होता तो एक व्यक्ति खुद संभाल सकता था परंतु ज्यादा लेनदेन के लिए मुनीम रखना पड़ता था उस काम के लिए मुनीम को तनख्वा देनी पड़ती थी। यही व्यवस्था आज भी बनी हुई है यही खाता के माध्यम से लेनदेन में व्यापारियों बड़ी मदद मिलती है।

परंतु जितना यह खाता व्यापारियों के लिए फायदेमंद है उतना ही भयानक भी साबित हो सकता है, क्योकि खाता में जहां लेनदेन लिखा जाता है वह एक कागज होता है और समय के साथ यह कागज फट भी जाता है। उसे बहुत ही संभाल कर रखना होता है क्योकि चूहे उसे कुतर कर ख़राब कर सकता है अथवा कभी यह पानी में गिला होकर नष्ट भी हो सकता है, उसके आलावा चोरी होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसा होनेपर अगर खाता ही नहीं रहता तो व्यापारी को बड़ा नुकशान का भी सामना पड़ सकता है।

आज का युग इंटरनेट युग है। इस युग में इंटरनेट के माध्य्म से हम कई काम आसानी से कर सकता है। तो तरह का खाते को मेंटेन रखने का काम भी हम khatabook App के द्वारा आसानी से कर सकते है। पर यह खाताबुक ऍप क्या है? खाताबुक का उपयोग कैसे करें ? और खाताबुक के फायदे क्या है? हर किसी के मन मे यह सवाल जरूर आता होंगा। आइये समझते है।

अनुक्रम

KHATABOOK App Kya Hai ?

Khatabook App क्या है ? Khatएक मोबाइल एप्पलीकेशन है जिसकी मदद से हम अपनी पूरी दिनचर्या का हिसाब लिख सकते है। Mobile Application होने की वजह से लेनदेन का हिसाब लिखना पेपरलेस हो जाता है। इसमें आपको जमा-उधार की पूरी प्रक्रिया मिलती है जिसमे आपने कितने पैसे दिये तथा कितने पैसे प्राप्त किये इसका पूरा हिसाब आपके मोबाइल में Khatabook App में सेव रहता है। इस पूरी प्रक्रिया का पूरा रेकॉर्ड आपके पास दिनांक सहित होता है जिसे लेनदेन खत्म होने पर आप मिटा भी सकते है।
Khatabook App Apple Store और Google Play Store पर प्राप्त है। 10 मिलियन से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर रहे है, यह काफी सुरक्षित है और इसका उपयोग भी आसान है। Khatabook Application “kyte Inc” के डेलावेयर नाम से रजिस्ट्रर्ड एक USA की कंपनी है जिसे भारतीय कंपनी सहाय करती है जिसका नाम एडीजे यूटिलिटी एप्स प्राइवेट लिमिटेड” है।
 मान लीजिए आपने किसी व्यक्ति को 5000/- रुपये उधार के तौर पर दिये है, कुछ दी बाद वह व्यक्ति आपको 3000/- रुपये वापस करता है तो खाताबूक ऍप में उसकी दिनांक तथा समय के साथ आप लिख सकते हो।साथ साथ आपको बाकी बचे 2000/- रुपये भी दिखाई देंगे, अब कुछ दिन बाद वह व्यक्ति आपको 2000/- रुपये देता है और आप खाताबूक मे इसकी नोट लिखे हो तो अब यह 0 हो जाते है, यानी कि आपके 5000/- रुपये आपको वापस प्राप्त हो गए है।
और हा दूसरी एक मजेदार बात ये है कि इन सभी एंट्री पर उस व्यक्ति के पास उसके मोबाइल में एक SMS प्राप्त हो जाता है जो एक रसीद के तौर पर काम आती है।

Khatabook App Ke Fayde :

  • खाताबूक उपयोग के लिए बिलकुल मुफ्त है।
  • इसे चलाना बेहद आसान है तथा सिर्फ मोबाइल नंबर से ही Khatabook Account बना सकते है।
  • अपने मोबाइल से कॉन्टेक्ट जोड़कर सामनेवाली व्यक्ति का खाता बना सकते है।
  • अगर आपके मोबाइल में कॉन्टैक्ट नो. ना होने पर नया कॉन्टेक्ट बनाकर उपयोग कर सकते हो।
  • हिसाब याद रखने की कोई जजंत नही होती,
  • खताबूक को आप कही पे भी यूज़ कर सकते हो क्योकि यह एक मोबाइल ऍप है।
  • किसी अन्य पेपर में या डायरी में हिसाब लिखने की जरूरत नही होती और नाही इसे सम्भालना पड़ता है।
  • एंट्री करने पर सामनेवाले पर SMS भी प्राप्त हो जाता है।
  • सामनेवाले व्यक्ति पर SMS की सूचना मिलने से पारदर्शिता भी बनी रहती है।
  • एक बार यह खाताबूक ऍप मोबाइल से हटने पर दूसरी बार इंस्टाल करने और उसी मोबाइल नो. से जुड़ने पर आपका पुराना डाटा फिर से प्राप्त हो जाता है।
  • खाताबूक ऍप से खाताधारक को कभी भी याद दिलाने हेतु SMS भी ( Remainder ) भेजा जा सकता है।
  • खाताबूक ऍप पर अपना बैंक एकाउंट जोड़ सकते हो ताकि सामनेवाले को पेमेंट देने में आसानी रहे।
  • खाताबूक ऍप में आपको भारत की प्रमुख भाषाएं उपलब्ध होगी, जैसे कि English, हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मराठी, कन्नड़, पंजाबी इससे आप ज्यादा समझ सकते है।

यह Khatabook App कौन यूज़ कर सकता है ?

वैसे तो खाताबूक ऍप को कोई भी यूज़ कर सकता है, अपने दैनिक जीवन काम के हिसाब किताब हम उसमे लिख सकते है, परंतु सबसे ज्यादा यह ऍप व्यापारी वर्गों में जैसे कि किराना वाला, पान वाला, दूध वाला, इलेक्ट्रिक वाला इनके जैसे सभी व्यपारिक वर्ग मोबाईल ऍप का यूज कर सकता है।

Khatabook App कैसे डाउनलोड करे ? ( Khatabook Kaise Use Kare ?)

खाताबूक  इस्तेमाल करने से पहले खाताबूक ऍप को अपने मोबाईल में डाऊनलोड करना होगा। खाताबूक ऍप को डाऊनलोड करने का बाद ही अपने मोबाईल मे उपयोग कर सकते हो। हम निम्नलिखित कुछ स्टेप के माध्यम से समझेंगे।

स्टेप 1:  सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में Khatabook को इंस्टॉल करे। जिसको आप Google

Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। जिसके लिए सर्च बार मे Khatabook लिखना होगा।
स्टेप 2: जब खाताबूक ऍप इंस्टॉल हो जाता है तब आप इसे ओपन करे।
स्टेप 3: जब आप इस ऍप को ओपन करते हो तब आपको सबसे पहले कई भाषा दिखाई देगी। आप अपनी मर्जी से आपके अनुसार कोई एक भाषा का चयन करले।
स्टेप 4: आगे बढ़ने पर अगले पेज पर आपको Start Using Khatabook पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब आपका मोबाइल नो. दे और नीचे Get Pin पर क्लिक करे।
1594700099407547 2
स्टेप 6: Get Pin पर क्लिक करने पर आपके द्वारा दिये गये Mobile Number पर एक OTP आएगा। जो अपने आप Verify हो जायेगा।
स्टेप 7: अब अपनी दुकान या किसी बिज़नेस का नाम दे और फिर Get Started पर क्लिक करे।

Khatabook App कैसे इस्तेमाल करे ?

 
एकबार खाताबूक ऍप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो।इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है। आइये समझें।
स्टेप 1: अब खाताबूक ऍप का मैन पेज ओपन होगा जिसमें कुछ फंक्सन होंगे जो नीचे अनुसार है।
  1. आपके द्वारा प्राप्त करनेवाली राशी.
  2. आप जो राशि देंगे।
  3. पूरा विवरण यहाँ से देख सकते है।
  4. आपकी दुकान या बिज़नेस का नाम।
  5. पूरे डाटा का पीडीएफ स्वरूप
  6. कोई नया ग्राहक जोड़ सकते है।
  7. यहाँ आप अपने सभी ग्राहक की सूची देख पायेंगे।
  8. यहाँ से आप सेटिंग्स में जा सकते है।
स्टेप 2: किसी ग्राहक को khatabook App में जोड़ने के लिये Add Customer पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आपके मोबाइल में जितने भी Contacts है वह सब दिखाई देंगे। आपको जिसको जोड़ना है उस कांटेक्ट पर क्लिक करे।
 
( अगर किसीका मोबाइल नंबर सेव नही है तो आप पहले से सेव करले, khatabook में भी यह विकल्प मौजूद रहेगा। )
 
स्टेप 4: कोई एक कांटेक्ट को जोड़ने पर आपको नीचे की तरफ 2 विकल्प दिखेंगे।
You Gave rupaye मतलब आपने दिए, और You Got rupaye मतलब आपने प्राप्त किये।

स्टेप 5: आपके द्वारा दी गयी या प्राप्त करी राशि को डालकर नीचे Save बटन पर क्लिक करे।

 
( आप यहाँ पर दिनांक, विवरण तथा किसी चीज का फोटो भी लेकर सेव कर सकते है। )
स्टेप 6:  जैसे ही आप Save बटन पर क्लिक करते हो आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा जिसके नीचे Send SMS या Not Now लिखा होगा अगर आप उस व्यक्ति को SMS भेजना चाहते है तो Send SMS पर क्लिक करे नही तो Not Now पर क्लिक करे।
स्टेप 7: अब यहाँ उस व्यक्ति के खाते में आपको 2000/- बकाया दिखेगा, जब वह व्यक्ति 2000/- वापस लेने है तो आपको You Got पर क्लिक करना है। अगर ऐसा होता है तो बकाया 2000/- से सीधा 0/- हो जाता है।
यहाँ पे आपको  4 विकल्प नजर आएंगे, आइये उनके बारे में भी समझे
1. Report: यहाँ पर क्लिक करने पर आप पूरा रिकॉर्ड एक पीडीएफ फ़ाइल के रूप में बनाकर Save कर सकते हो।
2. Payment: यहाँ से आप खाताबूक से खाताबूक बकाया राशि का ऑनलाइन भुकतान कर सकते हो।
3.Reminder: काफी समय हो जाने पर आप इस माध्यम से उस व्यक्ति को एक Reminder भेज सकते हो जो सामनेवाले व्यक्ति को व्हाट्सएप्प के रूप में प्राप्त होता है।
4.SMS: यह कुछ कुछ Reminder जैसा होता है पर केवल एक SMS के रूप में होता है।
तो ऐसा कर आप अलग अलग व्यक्तियों का नाम जोड़ सकते हो और अपना हिसाब अपनी जेब मे रख सकते हो।
निष्कर्ष: 
तो इस पोस्ट द्वारा हमने आपको Khatabook Application के बारे में पूरे विस्तार से बताया, आपने समझा कि खाताबूक ऍप क्या होती है, खाताबूक ऍप के फायदे क्या क्या है तथा इसे कैसे इस्तेमाल करते है? हमने इस विषय के बारे में विसृत जानकारी प्रदान करने का प्रयत्न किया। अगर आपको यह पोस्ट अच्ची लगी हो या आपके कोई सवाल है तो हमे जरूर कॉमेंट करे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

4 COMMENTS

  1. Thanks Bhai apne bahat hi achhe tarike se khatabook app ki review ki hai, very unique Topic that. Apki har articles clean hote hai, keep it up bro.

Comments are closed.