PDF Kya Hai? PDF File Kaise Banaye?

दोस्तों अक्सर हमारे मन में सवाल आता है की PDF Kya Hai? या फिर PDF Kya Hoti Hai? और PDF File Kaise Banaye? वगैरा वगैरा,दोस्तों हमने PDF के बारे में सुना तो होता है हो सकता है आप में से कोई पीडीऍफ़ File(PDF FILE) का उपयोग भी करता हो पर हमे पीडीऍफ़ के बारे में ज्यादा पता नहीं होता की आखिर पीडीऍफ़ क्या है? और पीडीऍफ़ को बनाते कैसे है तो इस पोस्ट में हम आपको PDF File से जुडी कुछ जानकारी देनेवाले है, तो दोस्तों बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है।

अनुक्रम

PDF Kya Hai? (पीडीऍफ़ फाइल क्या है?)

PDF एक फाइल फॉर्मेट होता है, PDF का पूरा नाम ( Full Form Of PDF ) Portable Document File है , ये आपकी फाइल को एक पोर्टेबल फ़ाइल में रूपांतरित कर देता है जैसे की आपकी कोई टेक्स्ट फाइल , फोटोज या फिर वर्ड डॉक्यूमेंट वगैरा को एक पढ़ सके ऐसी फाइल मे कन्वर्ट कर देता है, और फिर आप इस कन्वर्ट हुई फाइल को कही पे भी भेज सकते हो या शेयर कर सकते हो और उसे किसी को भी पढ़वा सकते हो। परंतु ऐसी फ़ाइल को पढ़ने के लिये आपके पास PDF Reader सॉफ्टवेर होना जरूरी होगा, इस सॉफ्टवेर के जरिये ही आप इस फाइल को ओपन कर सकते हो और पढ़ पाओगे।

PDF Ke Fayde:

  • इस प्रकार की फ़ाइल को आप किसी भी डिवाइस चाहे वह मोबाइल हो या कम्प्यूटर हो आप ओपन कर सकते है।
  • पीडीऍफ़ फ़ाइल को ओपन करना बिल्कुल आसान और फ्री होता है, इसके लिये आपके पास adobe pdf reader Software होना चाहिये।
  • इस प्रकार की File का साइज़ बहोत छोटा होता है,याने केे आपके सिस्टम में कम जगह
    का यूज़ कर सकते हो।
  • आप प्रिंटआउट, इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर के लिए यूज़ कर सकते है।

PDF File Ke Nukshan :

  • एक बार पीडीऍफ़ फाइल बनाने के बाद अगर आप उसमे कुछ एडिट करना चाहते है तो आप एडिट नहीं कर सकते अगर ऐसा करना चाहते है तो आपको इसके लिये पैसे खर्च करने पड़ेंगे याने की paid software का उपयोग करना पड़ेगा।
  • पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के लिये आपके डिवाइस में PDF READER इनस्टॉल होना चाहिये तभी आप किसी पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर पाओगे।
  • इस प्रकार की फाइल में डाटा image formet में होने से उसमे Text को edit करना थोड़ा मुश्किल होता है।

अभी तक हमने जाना की पीडीऍफ़ क्या होता है? और पीडीऍफ़ फाइल के फायदे और नुकशान क्या है अब हम ये जानते है की आखिर पीडीऍफ़ फाइल बनाते कैसे है?।

PDF File Kaise Banate Hai?

PDF File को मोबाइल और कंप्यूटर द्वारा बनाया जाता है पहले हम जानते है की मोबाइल में पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाते है।

इसे भी पढ़े: YouTube Se Koi Bhi Video Download Kaise Kare?

Mobile Me PDF File Kaise Banaye?

वैसे देखा जाये तो Google Play Store पर Mobile Me PDF File बनाने के लिए आपको बहुत सी Android Applicationमिल जाएगी, Adobe की एप्लीकेशन को ही अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे। install करने के लिये यहाँ क्लिक करे, इस Application से आप बहोत ही आसानी से अपनी पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हो.ये एप्लीकेशन आपको Android और IOS दोनों प्रकार के मोबाइल के लिये मिल जायेगी।

अब बात कर लेते है की कम्प्यूटर में पीडीऍफ़ फाइल को कैसे बनाते है।

Computer Me PDF File Kaise Banate He?

कंप्यूटर में आम तौर पर हम दो तरीको से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है।

  1. Microsoft Word (Ms Word) से और
  2. Adobe Photoshop से |

Microsoft Word से पीडीऍफ़ कैसे बनाये?

PDF File

नीचे बताये गये कुछ स्टेप से आप आसानी से Microsoft Word द्वारा पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है।

स्टेप 1: आप जिस फाइल को पीडीऍफ़ बनाना चाहते है उसे ओपन करें, बाद में आपको File Menu पर क्लिक करना होगा|

स्टेप 2: जब आप File Menu पर क्लिक करते हो तब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे आपको उसमे से Save As पर क्लिक करना होगा|

स्टेप 3: Save As पर क्लिक करने के बाद आपसे फाइल का नाम डालने के लिये बोला जायेगा।

स्टेप 4: अब फाइल का नाम डाले और उसके नीचे Save As Type का ऑप्शन होगा वहां पर आपको PDF पर क्लिक करना होगा|

स्टेप 5: क्लिक करते ही अब Save बटन पर क्लिक करे और फाइल को Save करले।

Microsoft Word द्वारा आपकी पीडीऍफ़ फ़ाइल अब बन चुकी है|

Adobe Photoshop से पीडीऍफ़ कैसे बनाये?

Adobe Photoshop की मदद से आप किसी भी Documents या Photos को आसानी से पीडीऍफ़ फ़ाइल में कन्वर्ट कर सकते है, नीचे बताये गये कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप ऐसा कर पाओगे ।

स्टेप 1: Adobe Photoshop ओपन करने के बाद जिस फाइल को आपको पीडीऍफ़ फ़ाइल बनाना है उसे Open करें।

स्टेप 2: अब आपको Open होने के बाद File Menu पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब File Menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन नजर आयेंगे, आपको उसमे से Save As पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: क्लिक करते ही आपसे File का नाम पूछा जायेगा, नाम डालने के बाद उसके नीचे की तरफ Save As Type का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 4: अब आप Photoshop PDF (*.PDF, *.Pdp) पर क्लिक करे।

स्टेप 5: क्लिक करने के बाद अब आप Save बटन पर क्लिक करे और फाइल को Save कर दें।

लीजिये आपकी पीडीऍफ़ फ़ाइल अब तैयार हो चुकी है, अब आप इसको कही भी किसी को भी शेयर कर सकते हो।

इसे भी पढ़े: Whatsapp Number Banned होने पर उसे Unbanned कैसे करे?

निष्कर्ष:

दोस्तों इस पोस्ट में हमने पीडीऍफ़ फ़ाइल के बारे में जाना की पीडीऍफ़ फाइल क्या है? ( PDF File Kya hai?) और पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाते है? (PDF File Kaise Banate Hai?),आशा करते है आपको हमारी ये पीडीऍफ़ के संबधित जानकारी काफी पसंद आयी होगी और आपको इस जानकारी को पढ़कर फायदा पहोंचा होगा। इसके विषय में कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो हमे जरूर कमेंट में लिखे,हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे,तो दोस्तों मिलते हे अगली पोस्ट में तब तक के लिये आज्ञा चाहूंगा, पोस्ट पढ़ने के लिये धन्यवाद ,आपका दिन शुभ रहे।