क्या आप जानते है Mobile Me Hindi Me Type Kaise Kare ? , क्या आप यह जानते है कि Hindi Typing Kaise Kare ?, Computer Me Hindi Me Type Kaise Kare ? अगर नही तो पूरी पोस्ट पढ़कर आपको सब ज्ञात हो जाएगा। आइये समझे How To Hindi Typing In Mobile Hindi Me.
अक्सर हम अपने WhatsApp और Facebook पर हिंदी में मेसेज पढ़ते है और हम चाहते है कि हम भी हिंदी भाषा का उपयोग करे और मैसेज लिखे, व्हाट्सएप्प पर भी मेसेज करे परंतु हम अपने नये मोबाइल से तो सिर्फ इंग्लिश शब्दो का ही उपयोग कर सकते है, हम चाहते है कि हम हिंदी शब्दो का उपयोग करे लेकिन हमे पता नही होता की hindi typing kaise kare तो हम आपको बतायेंगे की आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Hindi Me Type kaise kare?
अक्सर हम किसी भी हिंदी शब्दो का मेसेज देख कर यही सोचते है कि आखिर ये लोग हिंदी में मैसेज कैसे करते है ताकि हम भी हिंदी में मेसेज लिख पाये? क्या हम में मेसेज या कुछ भी हिंदी में लिख सकते है? दोस्तो आज की पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप या पीसी में कैसे आसानी से हिंदी में लिख सकते हो।
दोस्तो हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसको पूरे भारत मे पढ़ा जाता है, देश के किसी भी कोने में आप चले जाये आप हिंदी भाषा का सभी जगह उपयोग कर सकते हो, इसी लिये social media पर या भारतीय वेबसाइटो पर हिंदी भाषा का प्रभाव ज्यादा ही देखने को मिलता है। परंतु आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि लोग इतनी आसानी से मोबाइल या अपने लैपटॉप या पीसी में हिंदी में कैसे लिखते होंगे, तो इस टॉपिक के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि अपने डिवाइस में हिंदी कैसे टाइप कर सकते हैं?
अनुक्रम
Hindi Me Type Kaise Kare ?
सबसे पहले हम mobile की बात करते है की कैसे आप अपने स्मार्टफोन में हिंदी टाइप कर सकते है या Hindi font Install कर सकते है।
Mobile Me Hindi Me Type Kaise Kare?
Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare : अपने स्मार्टफोन में हिंदी भाषा इनस्टॉल करना कोई मुश्किल काम नही आजकल बहुत सी ऐसी एंड्राइड एप्लिकेशन मौजूद है जिससे आप अपने स्मार्टफोन की मदद से हिंदी में आसानी से लिख सकते हो। परंतु में आपको ऐसी Android Application के बारे में बताऊंगा जो काफी अच्छी है, और इसे कैसे इस्तेमाल करना है इस पूरी प्रक्रिया को में आपको स्टेप बाय स्टेप समझाऊंगा
स्टेप 1: अपने play store में जाये और सर्च बार मे आपको google indic keybord सर्च करना है, या फिर आप यहां क्लिक करे।
स्टेप 2: अब आपके सामने कुछ एप्लीकेशन आयेगी आपको पहेली वाली ऐप्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: Google Indic Keybord को install करे।
स्टेप 4: जब install हो जाये तब App को ओपन करे।
स्टेप 5: सबसे पहले आपको ENABLE IN SETTINGS पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अब आपके सामने keyword board का चयन करने के लिये बोला जाएगा, आपको English & indic Languages वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 7: अब आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा जिसमे Done लिखा हुआ होगा।
स्टेप 8: अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करना है। इसके लिये आपको Select input language पर क्लिक करे।
स्टेप 9: अब आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा आपको इसमे कुछ सेटिंग करनी होगी। जिसमे आपको नीचे बताये गये अनुसार सेटिंग करनी होगी।
स्टेप 10: अब उसके बाद आपको कही पर भी जा कर अपना कीबोर्ड ओपन करना है, जैसे कि व्हाट्सएप्प पर या फेसबुक पर।
स्टेप 11: अब आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा,जिसमे आपको बताये गये ऑप्शन का चयन करना है। या आप अपने हिसाब से किसी का भी चयन कर सकते है।
स्टेप 12: अब आप के सामने कीबोर्ड आयेगा,जिसमे english में वर्ड्स होंगे,
आप यहाँ पर अगर Hamara टाइप करते हो तो आप “हमारा” शब्द शुद्ध हिंदी में लिख जायेगा। यानि की आप आसानी से अपने mobile में Hindi Me Type कर सकते हो।
तो इस पूरी प्रक्रिया से आप आसानी से अपने मोबाइल में हिंदी टाइप कर लिख पाओंगे। हमने आपको अभी तक की अपने मोबाइल में Hindi Me Type कैसे करे, अब हम आपको बताएँगे की आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे हिंदी फॉण्ट का उपयोग कर सकते हो।
Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare ?
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare :अक्सर हमे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में हिंदी फॉण्ट की जरूरत पड़ती है। इसके लिये हम काफी सारे सॉफ्टवेर का सहारा लेते है पर में आपको किसी भी सॉफ्टवेर के बिना अपने कीबोर्ड से कैसे हिंदी में लिखे इसका आपको उपाय बताने वाला हूँ तो दोस्तों में आपको कुछ स्टेप द्वारा ये बात बताऊंगा की ऐसा आप कैसे कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आप chrome ब्राउज़र ओपन करे और वहां पर सर्च बार में सर्च करे “chrome web store”
स्टेप 2: अब आपको सबसे पहले वाले सर्च रिजल्ट पर जाना है। उसके लिये आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जो कुछ दिखाई देगा वह chrome web store का होमपेज होगा।
स्टेप 4: अब उसमे आपके लेफ्ट साइड एक सर्च बॉक्स होगा, जिसमे आपको लिखना होगा google input tools और उसके बाद Enter बटन प्रेस करना होगा।
स्टेप 5: अब आपके सामने कुछ सर्च रिजल्ट आयेंगे जिसमे से आपको सबसे पहले वाले रिजल्ट के सामने वाले Add to Chrome के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: इतना करते ही एक फाइल आपके सिस्टम में डाउनलोड होगी।
स्टेप 7: जब ये फाइल पूरी तरह से डाउनलोड हो जायेगी तब ये आपके Chrome ब्राउज़र में सेव हो जायेगी, जैसे की आप दिखाये गयी फोटो में देख सकते हो।
स्टेप 8: अब आपके Chrome ब्राउज़र में एक नया extensions ऐड हो जायेगा जिसको आप ऊपर की तरफ आसानी से देख सकते हो।
स्टेप 9: अब आपको ऊपर की तरफ डाउनलोड हुये google input tools के Extension पर क्लिक करना है, जहाँ पर आपको कुछ सेटिंग ओपन होगा।
स्टेप 10: अब आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन Extension Options पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको सभी प्रकार की भाषाएँ दिखाई देगी।
स्टेप 11: यहाँ पर आपको हिन्दी भाषा का चयन करना है। और फिर सामने दिखे एक तीर के निशान पर क्लिक करना है।
स्टेप 12: अब आपको जब भी हिन्दी भाषा में लिखने का मन हो तो आपको Google input tools के extensions पर क्लिक करना होगा और फिर उस पर आपको पहले वाले हिन्दी को सिलेक्ट करना होगा, अब आप अपने सिस्टम के कीबोर्ड से ।
निष्कर्ष:
तो दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप अपने mobile या laptop में आसानी से कुछ सेटिंग कर आसानी से Hindi Me Type कर सकते हो आशा करते है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी और अब आप hindi typing kaise kare ये बात अच्छी तरह से जान गये होंगे। इस विषय या अन्य किसी भी विषय के प्रति आपका कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है आपका दिन शुभ हो धन्यवाद।
कुछ अन्य जानकारिया :
-
Sumo Email popup Subscription Box को blogger में कैसे लगाते हैं?
-
बिना इंटरनेट NUUP के जरिये अपने Bank Account का Balance कैसे चैक करे?
-
आपका WhatsApp Hack है या नही कैसे पता करे?व्हाट्सएप्प हैक होने से कैसे बचाये?
-
QR Code क्या होता है इसे फ्री में कैसे बनाये | What is QR Code? How to make free QR Code?