Sumo Email popup Subscription Box को blogger में कैसे लगाते हैं?

आप अगर ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा की ब्लॉग्गिंग के लिए ईमेल को कैप्चर करना कितना ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि ईमेल कलेक्ट करके आप अपने ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं और उस Blog से इनकम कर सकते है। दोस्तों वैसे तो बहुत सारे टूल है और बहुत सी Website है जो Free or Paid आपको Service देती है, जिनसे आप ईमेल कैप्चर कर सकते हैं लेकिन हम यहाँ पर बात कर रहे है, Sumo के बारे में, SUMO एक ईमेल कैप्चरिंग के लिए बहुत ही अच्छा टूल है और इसे इसे मैनेज करना भी आसान है। Sumo WordPress और Blogger दोनों के लिए इश्तेमाल किया जा सकता है लेकिन मैंने इस पोस्ट में सिर्फ ब्लॉगर के लिए ही Sumo के बारे में बताया है। तो चलिए जानते है की ब्लॉगर में Sumo Email popup Subscription Box को कैसे लगाते हैं और इसके बाकी टूल्स जैसे शेयरिंग बटन के बारे में भी बताया जायेगा.

Sumo Email popup Subscription Box को blogger में कैसे लगाते हैं?

Blogger में Sumo Email popup Subscription Box को लगाना काफी आसान है

  1. सबसे पहले आपको लिंक पर Click करके sumo की साईट पर जाना है और अपना अकाउंट Create करना है अकाउंट create करने के लिए बस आपको अपने ब्लॉग का URL, अपनी Mail id और पासवर्ड डालना है इसके बाद sumo की तरफ एक ईमेल आयेगा जिस पर क्लिक करके आपको अकाउंट वेरीफाई करना है अकाउंट वेरीफाई करने के बाद sumo में लॉग इन कर लें। Sumo Email popup Subscription Box
  2. sumo अकाउंट में लॉग इन होने के बाद आपको ऐड साईट पर क्लिक करके आप जिस भी साईट में साईट Sumo Email popup Subscription Box लगाना चाहते हैं उसका यूआरएल डाले और ऐड साईट पर क्लिक करे।3. अपनी साईट का यूआरएल डालने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको एक HTML कोड मिलेगा इस कोड को माउस से स्क्रॉल करके कॉपी करना है इस HTML कोड को आपको अपने ब्लॉगर कैसे लगाना है इसके बारे में जानते हैं।

  1. अपने ब्लॉगर में इस कोड को लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर पर जाना होगा और नीचे theme पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करना है Edit HTML पर क्लिक करने के बाद आपको Ctrl + F दबाकर </body> फाइंड करना है और इस कॉपी किये हुए कोड को </body> के उपर पेस्ट करना है

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने ब्लॉगर में Sumo Email popup Subscription Box को लगा सकते हैं आगे जानेंगे की आप अपना ईमेल सब्सक्रिप्शन बॉक्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज कैसे करेंगे जिससे आपकी ऑडियंस अपनी ईमेल आसानी से सबमिट कर दे।

How to customize Sumo Email popup Subscription Box

  1. Sumo Email Subscription Box को कस्टमाइज करें के लिए सबसे पहले आपको Sumo अकाउंट में लॉग इन करना है।। लॉग इन करने के बाद आपको अपनी सबमिट की हुई साईट के सामने मैनेज बटन दिखाई देगा जिसको क्लिक करने के बाद आपको Forms पर क्लिक करके Create Form पर क्लिक करना है।
  1. Create form पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपनी email box को कस्टमाइज करने के लिए काफी सारे आप्शन मिल जायेंगे जहाँ पर आप अपने अनुसार अपने ईमेल बॉक्स को कस्टमाइज करके पब्लिश बटन पर क्लिक कर दें। पब्लिश होने के बाद आपके द्वारा बनाया गया ईमेल बॉक्स आपकी साईट पर दिखाई देगा।

Conclusion – तो दोस्तों आप समझ ही गये होने की Sumo Email popup Subscription Box को blogger में कैसे लगाते हैं? और कैसे कस्टमाइज करते है अगर आपको फिर भी किसी तरह की प्रॉब्लम अ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।