Coupondunia App क्या है? CouponDunia से Rewards और Cashback कैसे कमाये? Full details

क्या आप जानते है Coupondunia द्वारा आप किसी भी Online Shopping प्लेटफार्म से खरीददारी करने पर कैशबैक कमा सकते है। पर यह Coupondunia Kya Hai ?, Coupondunia Use Kaise kare? Coupondunia se cashback Kaise kamaye ?, इस लेख में हम Coupondunia full Review in hindi के बारे में समझते है आइये जाने What Is Coupondunia In Hindi.

अनुक्रम

Coupondunia Kya Hai ?

कूपनदुनिया क्या है? कूपनदुनिया एक ऐसी वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, तथा आदि पर Cashback कमा सकते हो। इंटरनेट की दुनिया मे जितनी भी ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म, जितनी भी रिचार्च मोबाइल ऍप है उससे खरीददारी तथा रिचार्ज पर कैशबैक प्राप्त होता है।

यह कैशबैक आपके Coupondunia Wallet में जुड़ता रहता है। एक समय पश्चात आप इसे Redeem कर सकते हो। जैसे कि Cashkaro है वैसे ही कूपनदुनिया भी कुछ प्रतिसद कैशबैक प्राप्त करने का एक जरिया है। अगर आप जानना चाहते है कि Cashkaro App क्या है और कैसे काम करती है तो नीचे बताये लिंक से समझें।

जाने: Cashkaro क्या है? Online Recharge, Shopping करके पैसे कमाये?

Coupondunia के बारे में:

कूपनदुनिया भारत की सबसे बड़ी ऑफर, छूट और कैशबैक देनेवाला माध्यम है। Coupondunia का Sweegy, Zometo जैसे अन्य फ़ूड प्लेटफॉर्म, flipkart, amazon, Shopculs, तथा इनके जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट के साथ जुड़ाव है उसके अलावा Phonpe, Amazon Pay, Google Pay जैसी अन्य प्लेटफार्म और Bookmyshow, Makemytrip जैसी बुकिंग प्लेटफार्म से टाइअप है।

यहाँ आपको 2000 से ज्यादा कंपनी से कैशबैक मिलता है जो अभी इंटरनेट की दुनिया मे काफी लोकप्रिय है और जिसका इस्तेमाल हम आमतौर पर रोजाना करते ही है। हरबार कूपनदुनिया के माध्यम से की गई खरीददारी या रिचार्च पर आपको कैशबैक प्राप्त होता है जो आपके CD Wallet में जमा होता रहता है। एक बार यह राशि 250/- होने पर आपको इसे अपने बैंक खाते में अथवा रिचार्ज या वाउचर में रूपांतर कर सकते हो।

Coupondunia Use Kaise Kare ?

कूपनदुनिया को यूज़ करना बेहद आसान है। अगर आप यहाँ नये है तो भी इसका आप आसानी से उपयोग कर सकते हो। पर कूपनदुनिया का उपयोग करने से पहले आपको इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा फिर आपको कूपनदुनिया रेजिस्ट्रेशन करना होगा। आइये जाने How To Download Coupondunia App and How To Register Coupondunia App in hindi.

Coupondunia Download कैसे करें?

कूपनदुनिया को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले….

स्टेप 1: Google Play Store पर जाए और सर्च करें Coupondunia.या यहाँ क्लिक करें।

स्टेप 2: Install बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इनस्टॉल होने पर Open बटन पर क्लिक करें।

Coupondunia Registration कैसे करें?

जब यह ऍप आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाती है तो सबसे पहला काम होता है यहाँ रेजिस्ट्रेशन करना। इसके लिये।

स्टेप 1: कूपनदुनिया ऍप ओपन करें। अब मैन पेज पर आपको कई सारे ऑफर्स दिखाई देंगे।

स्टेप 2: नीचे की तरफ Profile पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इतना करने के बाद अब आपको अपने Facebook Account या Google Account से रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 4: इतना करने के बाद आपका रेजिस्ट्रेशन सफल हो चुका होगा।

Coupondunia App Registration के बाद अब आप इसे यूज़ करने के लिए तैयार होंगे। इसके लिए

स्टेप 1: सबसे पहले Coupondunia App ओपन करें। मैन स्क्रीन पर कई सारे ऑफर्स दिखाई देंगे। आप यहां कैटेगरी अनुसार भी ऑफर्स देख सकते हो जैसे कि रिचार्च, शॉपिंग, या अलग अलग साइट अनुसार।

स्टेप 2: कोई एक ऑफर्स का चुनाव करें जो आपके लिए योग्य हो। क्लिक करें।

स्टेप 3: अब यह चुनाव करें कि आप किस माध्यम से इस ऑफर का लाभ ले रहे हो जैसे कि वेबसाइट से या मोबाइल ऍप से और नीचे बने Go To Store के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: जैसे ही आप ऐसा करते हो आप उस जगह रेडिरेक्ट हो जाते है जहाँ से आपको इस ऑफर का लाभ लेना होता है। जैसे कि amazon, flipkart जैसी वेबसाइट या ऍप पर।

स्टेप 5: अब आप यहाँ से आपको जो खरीददारी या कुछ और करना है आप कर सकते हो।

स्टेप 6: जब आप इतना कर लेते हो तो 48 घण्टे के अंदर अंदर आपको यह कैशबैक या रिवॉर्ड आपके Coupondunia App में पेंडिंग में दिखाई देते है। एक समय बाद यह आपके CD Cashback या CD Reward में ऐड हो जाते है।

जब यह रकम जुड़ते जुड़ते 250/- रुपये हो जाती है आप यहाँ से उन पैसों को निकाल सकते हो। आइये जाने How To Withdraw Coupondunia Balance In Hindi.

Coupondunia Se Paise Withdraw Kaise Kare?

जैसा कि हमने आपको बताया कि जैसे ही आपकी लिमिट 250/- रुपये हो जाती है कूपनदुनिया से आप अपने पैसे को निकाल सकते हो। इसको आप किसी भी Ewallet, Bank Transfer, Recharg या Gift Card में तब्दील कर सकते हो। इसके लिए आप नीचे बताये चरणों का पालन करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने कूपनदुनिया अकॉउंट में  लॉगिन करें

स्टेप 2: ऊपर की तरफ कोने की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Withdraw Money पर क्लिक करें।

स्टेप 4: नीचे की तरफ आपको Withdrawal Option दिखाई देंगे। कोई भी एक विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 5: कोई विकल्प चुने और आगे बढ़े।

( Make Recharg में मोबाइल या अन्य विकल्प चुने और रिचार्च करे। Transfer E Wallet में आपका wallet चुने और सबमिट करें।, transfer Bank Account में अपना बैंक एकाउंट और IFSC कॉड दे और सबमिट करें। Convert to gift Card में चुनाव करे आपको कहा कि गिफ्ट कार्ड चाहिए और सबमिट करें।, रिचार्च के अलावा दूसरे विकल्प में 6 से 7 दिन में पैसे आपको प्राप्त हो जाएंगे)

निष्कर्ष:

इस लेख में आपने समझा कूपनदुनिया क्या है?, इसे कैसे इस्तेमाल करें?, कूपनदुनिया कैसे यूज़ करें? हमे आशा है कि Coupondunia App की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर इस विषय सम्बंधित कोई सवाल या कोई अन्य सुजाव हो तो हमे जरूर कॉमेंट करें। पोस्ट को पूरा पढ़ने हेतु आपका दिल से धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहें।

3 COMMENTS

Comments are closed.