क्या आप जानते है Online PNB Account Open Kaise Kare?, Panjab National Bank Me Zero Balance Account कैसे ओपन करें? Online PNB Account Open Full Details क्या है? अगर नही तो इस पोस्ट में हम आपको पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस ऑनलाइन एकाउंट खोलने की पूरी जानकारी देनेवाले है। तो आइए समझते है How To Open Zero Balance Account In PNB.
जैसे कि आपको पता है कि Panjab National Bank भारत का एक माना हुआ बैंक है। इस बैंक में भारत सरकार की लगभग सभी योजनाएं शामिल है। और PNB भारत के हर छोटे बड़े एरिया और गांवों में अपनी शाखाएं बनाये हुआ है जिससे इस बैंक तक आसानी से पहुँचा जा सकता है।
इसलिए भारत का नागरिक चाहता है कि PNB Bank Account Open करें। परंतु अभी Corona Lockdown के चलते यह संभव नही की हर कोई PNB Branch में जाकर बैंक एकाउंट ओपन करवा सकें। पर क्या आप जानते है की Panjab National Bank की ऑनलाइन सुविधा द्वारा नही आप अपना बैंक एकाउंट घरबैठे इंटरनेट के माध्यम से ओपन कर सकते हो। आगे हम इस पूरी प्रक्रिया को समझते है की Online PNB Account Open Kaise Open Kare?
Online PNB Account Open Kaise Kare ?
Online PNB Account Open In Hindi. पंजाब नेशनल बैंक में Online PNB Account Open करने की लिए हम कुछ स्टेप से समझेंगे इससे आपको समझने में आसानी होगी।
स्टेप 1: सबसे पहले PNB Official Website पर जाए जिसकी लिंक यह है https://www.pnbindia.in/
स्टेप 2: अब आप PNB वेबसाइट के मुख्य पेज पर है। यहाँ दायीं तरफ कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको Online Services पर आना है।
स्टेप 3: अब इसमें जितनी भी सर्विस है सब आपको दिखाई देगी। अब आपको Saving Account With Video KYC पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको Apply For Saving Account पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: क्लिक करने पर नये पेज में आपको दो प्रकार के सेविंग एकाउंट के फ़ीचर्स बताये जाएंगे, 1. उन्नति सेविंग एकाउंट और 2. पावर सेविंग एकाउंट।
PNB Unnati Saving Account के सभी लाभ जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
स्टेप 6: कोई भी एक सेविंग एकाउंट का चयन करें जिसके फ़ीचर्स आपको सही लगे और नीचे Get Started पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अगले पेज पर आपको Agree के बॉक्स को टिक करें और Procced बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अगले पेज में आपसे आपकी Location पूछी जाएगी जिसके लिए Allow बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: आपका मोबाइल नंबर और ईमेल दे टिकबोक्स पर टिक करे और Proceed बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 10: दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे दे और Verify And Procced बटन पर क्लिक करें।
जाने : OTP क्या है ? OTP का उपयोग क्यों किया जाता है?
स्टेप 11: अगले पेज पर आपको आपका पैन कार्ड नंबर और नीचे आधार कार्ड नंबर देना है। नीचे बने दोनों टिकबोक्स पर टिक करना है और Procced पर क्लिक करना है।
स्टेप 12: आपके आधारआधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको देना है और Procced And Verify पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 13: आधार जानकारी द्वारा आपका पता, नाम, पिता का नाम, जाति और लिंग आपके सामने दिखाई देगा। नीचे आपको यह चयन करना ही कि आधार में दिया गया पता और अभी का पता एक है या नही। बदलने की स्थिति में No पर टिक कर नीचे अपना पता दे और नीचे Procced पर क्लिक करें।
स्टेप 14: अगले पेज पर आपसे निजी जानकारी पूछी जाएगी। नीचे की तरफ नॉमिनी का चुनाव करें। अगर आपको नॉमिनी नही देना तो आपको यह भी विकल्प मिलता है। फिर नीचे Procced बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 15: अगले पेज में आपको कौनसी ब्रांच में PNB Bank Account Open कराना है उसे राज्य, जिले और शहर को चुने। नीचे आपको एकाउंट के साथ क्या क्या सुविधा चाहिए उसका चयन करें और Procced बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 16: अब Consent and Declaration के पेज पर बॉक्स में टिक करें। अब नीचे की तरफ आपको दो विकल्प प्रदान किये गए है ऊपर वाला इंस्टेंट एकाउंट ओपन करने हेतु है। जबकि नीचेवाला विकल्प से आप Video KYC द्वारा एकाउंट ओपन कर सकते हो। चलिए हम इंस्टेंट Account Open वाले विकल्प का चयन करते है। अब नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 17: अब वापस Submit पर क्लिक करें। अगर आपको अपनी एप्पलीकेशन में कुछ बदलाव करने है तो ऊपर Edit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 18: अब अगले पेज में आपका एकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है।
स्टेप 19: अब अगले पेज में स्क्रीन पर आपके एकाउंट की सारी जानकारी जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग आईडी, मोबाइल बैंकिंग आईडी, एकाउंट नंबर, आदि दिखाई देगा। आप इसे Copy बटन पर क्लिक कर कॉपी कर सकते है। नही तो PDF File भी डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 20: आपका एकाउंट ओपन हो चुका है पर उपयोग करने हेतु Video KYC करना जरूरी होता है जिसके लिए नीचे Proceed For Video Kyc पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नही होगी।
स्टेप 21: जैसे आप क्लिक करते है बैंक द्वारा वीडियो कॉल ऑन हो जाता है जिसमे बैंक कर्मचारी को आप अपना पैनकार्ड दिखाकर वेरिफिकेशन कर सकते हो। यहां आपको एक डिजिटल सिग्नेचर भी देने होते है।
अगर आप चाहे तो 1 साल के अंदर अंदर ब्रांच में जाकर भी KYC करवा सकते हो। पर तब तक आपके PNB Bank Account की लिमिट 1 लाख तक कि होगी।
जाने: Canara bank में Online Bank Account Open कैसे करें ? Step By Step Full Details
जाने: Online SBI Bank Account Open कैसे करें ? Full Details Step By Step.
Online PNB Account Open Video KYC Kaise Kare ?
स्टेप 1: सबसे पहले Proceed For Video KYC पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपसे अब Camera की Permission देनी होगी जिसके लिए Allow पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Microphone की Permission को Allow करना है और वीडियो केवायसी शुरू हो जाती है।
नोट: पर ध्यान दे video KYC वर्किंग दिन में सुबह 10 am से शाम 5 pm के बीच मे उपलब्ध होगी।
इतना करने पर आपके बैंक की सभी जानकारी आपको बाय पोस्ट मिल जाएगी जिसमें डेबिट कार्ड भी होगा। इसमे इंटरनेट आईडी तथा मोबाइल आईडी भी शामिल होगी।
निष्कर्ष:
इस लेख में हमने आपको Online PNB Account Open कैसे करते है, Online PNB Account Open Kaise Kare ? इसकी पूरी जानकारी दी। हमे आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी एवं समझ आ गयी होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुजाव है तो हमे जरूर कॉमेंट करें हम उसका जरूर उत्तर देंगे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।