ATM Pin Generate kaise kare ? पूरी जानकारी।

क्या आप जानते है Atm Pin Generate Kaise Kare?, Sbi New Atm Pin Generate Kaise Kare?, Atm Pin Generate Process kya hai? अगर नही तो इस पोस्ट में हम आपको Atm Pin Generate In Hindi के विषय मे जाानकारी समझेंगें आइये समझें How To Atm Pin Generate In Hindi.

पिछली पोस्ट में हमने जाना कि किसी का भी WhatsApp कैसे हैक करे?। आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर आपने नए ATM Card के लिए Apply किया है,और अगर ATM कार्ड आप तक पहोच गया है तो ATM Pin Generate kaise kare?

जैसा कि आपको पता है कि अब आपको ही अपने ATM Card पर Pin बनाना होता है।जैसे कि आपको पता है कि पहले आपको यही पिन बैंक द्वारा प्रदान होता था, पर आज के डिजिटल समय मे अब ये काम आपको खुद ही करना होता है, अगर आप भी जानना चाहते है कि ATM Pin Generate kaise kare? तो में आपको यहां पर कुछ स्टेप बताऊंगा आप इसे पढ़कर जान जाएंगे की पिन जनरेट कैसे करते है।

आपको में भारत के सबसे बड़ा बैंक State Bank Of India का ATM Card का Pin Generate करना बताऊंगा,इसे आप तीन तरीको से कर सकते हो,जिसको में बारी बारी आपको बताऊंगा। समझे ATM Pin Generate Kaise Kare Hindi Me.

अनुक्रम

ATM Pin Generate kaise kare ? (sbi atm)

इसके लिए 4 माध्यम से ATM pin generate किया जा सकता है,में आपको एक एक कर सभी के बारे में पूरी जानकारी दुगा।

1.SMS द्वारा Pin Generate करे ।:

आप अपने Mobile फ़ोन से Messege भेज कर भी ATM pin generate आसानी से कर सकते हो, ये काम करने के लिए आप अपना debit/credit card और अपना बैंक अकाउंट नम्बर पास में रखे ।

स्टेप 1: इसके लिए आपके बैंक रजिस्टर Mobile नंबर द्वारा एक मेसेज भेजना होगा जिसका फॉर्मेट में नीचे दे रहा हु।

PIN space xxxx space yyyy

ध्यान रहे की xxxx की जगह अपने debit/credit card के आखरी 4 अंक लिखना है जब कि yyyy की जगह आपके बैंक अकाउंट नंबर के आखरी 4 अंक डालने होंगे।

स्टेप 2: इसके बाद आपको यह मेसेज 567676 के नंबर पर send करना होगा, इसके लिए आपको कुछ SMS चार्ज लग सकता है।

स्टेप 3: SMS भेजते ही आपको अपने बैंक के रजिस्टर Mobile नंबर पर OTP प्राप्त होगा, यह OTP आपका नया Pin होगा ,

स्टेप 4: अब आप २४ घंटो के अंदर किसी भी नजदीकी ATM में जाये और अपना ATM कार्ड इस्तेमाल कर ATM Pin को बदले और इस तरह आप SMS द्वारा Pin Generate कर सकते है।

2. Call द्वारा Pin Generate करे ।:

इस तरीके से आप सीधा कॉल कर के अपने नए ATM कार्ड के लिये Pin Generate कर सकते हो।

स्टेप 1: इसके लिये आपको सबसे पहले अपने Bank में registered mobile नंबर से 18004253800 या 1800112211 नंबर पर कॉल करना होगा।

स्टेप 2: आपसे आपके Debit Card के नंबर पूछे जायेंगे, आप सही से दर्ज कराये।

स्टेप 3: उसके बाद आपसे आपका अकाउंट नंबर माँगा जायेगा आपको सही से आपका अकाउंट नंबर देना है।

स्टेप 4: उसके बाद आपके phone में एक OTP प्राप्त होगा,यह आपका नया पिन होगा, इस OTP की वैधता 24 घंटे की होगी।

स्टेप 5: इस OTP का उपयोग कर आप आपका Pin बदल सकते हो।

3.ATM Machine द्वारा Pin Generate करे ।

आप किसी भी SBI ATM में जाकर के pin बना सकते है। नीचे बताये कुछ स्टेप की मदद से आप एटीएम मशीन जाकर पिन जनरेट कर सकते है।

स्टेप 1: SBI के ATM MACHINE पर जाये।

स्टेप 2: सबसे पहले ATM CARD swipe करे और screen दिए गए OPTIONS में से atm pin generation को SELECT करे।

स्टेप 3: उसके बाद आपसे आपका अकाउंट नम्बर पूछा जाएगा आप सही सही डाले और आगे बढ़े।

स्टेप 4: अब आपसे आपका registered mobile नंबर पूछा जाएगा उसे आप दर्ज करे।

स्टेप 5: उसके बाद अगले screen में आपसे OTP भेजने के लिए बोला जाएगा आप नीचे बताये confirm बटन पर click करे। क्लिक करने के थोड़े समय बाद आपको आपके mobile में OTP प्राप्त होगा, वही आपका टेम्पररी पिन होगा, जो 2 दिन के लिए मान्य होगा।

स्टेप 6: अब आपको फिरसे अपना एटीएम कार्ड swipe करना होगा।

स्टेप 7: फिर स्क्रीन पर दिखाए banking option पर click करे।

स्टेप 7: अगले screen से किसी भी एक भाषा का चुनाव करे. और atm keyboard से किसी भी 2 digit अंक को enter करे. और यह अंक screen पर दिख रहे है तो Yes पर click करे।

स्टेप 8: अब आपसे Pin माँगा जायेगा,आपको वही OTP देना होगा जो आपके मोबाईल में आया था,और आगे बढे।

स्टेप 9: अब आपको next screen पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमे से pin change के option पर click करे और अपना पिन change करले।

इस तरह आप ATM Machine द्वारा Pin Generate कर सकते हो।

4. इंटरनेट बैंकिंग द्वारा:

स्टेप 1: सबसे पहले SBI online की website को open करे.

स्टेप 2: फिर आप अपने internet banking की details भरने के बाद login करे।

स्टेप 3: अब आपको main menu में  e-services का option दिखेगा तो उस पर click करे।

ATM Card pin

स्टेप 4: फिर Next Screen पर atm services के option पर जाये।

स्टेप 5: अब स्क्रीन पर आपको New ATM Card Activation दिखाई देगा उस पर click करे।

स्टेप 6: फिर आपको अपना नया ATM Card नंबर दर्ज करना होगा और फिर Activate button पर click करना है, इसके कुछ ही समय के बाद आपका ATM Card एक्टिव हो जाएगा।

स्टेप 7: अब उसी Screen पर आप ATM Services के option पर click करे और फिर ATM Pin Generation पर click करे।

स्टेप 8:  अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपसे “One Time password” या “ profile password” दोनों में से किसी भी एक option का चुनाव करने के लिए बोला जायेगा,एक का चयन करे।

स्टेप 9:  अब ऊपर चुने गए ऑप्शन के मुताबिक़ OTP या अपना profile password दर्ज करना है।

स्टेप 10: उसके बाद आपको ATM Pin के लिये अपने पसंद के पहले दो अंक दर्ज करने होगे।

स्टेप 11 : इतना करने के बाद आपको दूसरे दो अंक आपके Register mobile में SMS के जरिये प्राप्त होंगे, इन दो अंको को अंक बताये गए फील्ड में दर्ज करना है।

इतना करते ही आपका नया ATM PIN Generate हो चूका है, आप इन स्टेप के जरिये internet banking की मदद से आसानी से ATM PIN Generate कर सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तों आज हमने जाना की अगर आपके पास बैंक द्वारा नया ATM Card पहोंचा है तो उसके लिए ATM PIN Generate Kaise Kare?.इसके लिये बैंक द्वारा बताये गए चार माध्यम हमने आपको बताये। अगर इस विषय के बारे में कोई सवाल है या आप किसी अन्य विषय पर कुछ जानना चाहते है तो इसके लिये आप हमे कमेंट कर सकते हो,हम आपके हर सवाल का बहोत ही जल्द जवाब देंगे, इसी के साथ आज्ञा लेना चाहूंगा फिर मिलेंगे किसी अन्य टॉपिक पर तब तक के लिए जय हिंद ,वंदे मातरम।