IPPB से Post Office Me Online Account Open कैसे करें? IPPB App Full Details In Hindi.

क्या आप जानते है आजकल IPPB App द्वारा Post Office Me Online Saving Account Open कराना बहुत ही आसान हो गया है। पर क्या आप जानते है Post Office Me Online Account Open Kaise Kare?, ( Post Office Me Online Khata Kaise Khole ), पोस्ट आफिस में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? अगर नही तो इस लेख में हम आपको IPPB Se Post Office Me Account Open करने की पूरी प्रक्रिया समजाने वाले है। आये समझे How To Open Saving Account In Post Office. हिंदी में।

आज जानते है कि दिन ब दिन लोगो का बैंको पर से विस्वास उठता जा रहा है और इसलिए कई लोगों ने अपना रुख अब पोस्ट आफिस की तरफ मोड़ा है और पोस्ट में सेविंग एकाउंट ओपन करवाने की होड़ मच गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप IPPB द्वारा बिना पोस्ट ऑफिस जाये अपना खाता खुलवा सकते हो आइये जाने कैसे। पर इससे पहले हम जान लेते है कि आखिर यह IPPB क्या है।

अनुक्रम

IPPB Kya Hai?

IPPB एक संक्षिप्त रूप है। IPPB Fullform India Post Pyament Bank है। IPPB को 30 जनवरी 2017 जारखंड के रांची और छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक योजना के रूप में लॉन्च किया गया था। जिसका उद्देश्य आनेवाले सालो में पूरे देश में विस्तार करना था।

IPPB भारतीय डाक द्वारा प्रस्तुत एक वेबसाइट तथा एक Mobile App है जिसके माध्यम से भारत का हर नागरिक इंटरनेट की मदद से घरबैठे सेविंग एकाउंट ओपन कर सकता है तथा पोस्ट में मौजूद सभी योजनाओ का फायदा उठा सकते है।

IPPB Ke Fayde:

आईपीपीबी के बैंकिंग से जुड़े काफी फायदे है जो निम्नलिखित है।

– IPPB से आप कहीं पर कभी भी सेविंग खाता खुलवा सकते हो।

– IPPB से आप Mobile Banking, Internet Banking से जुड़े कार्य आसानी से कर सकते हो।

– IPPB से आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हो तथा प्राप्त कर सकते हो।

– Post Office से जुड़ी तमाम सेवाएं जैसे कि PPF, समृद्धि योजना, तथा आदि को अपने IPPB से ही कंट्रोल कर सकते हो।

– IPPB से आप UPI बनाकर इसकी सेवाओ का उपयोग कर सकते हो।

– IPPB से आप एक वर्च्युअल डेबिट कार्ड बना सकते हो जो केवल आपको दिखाई देता है। आपके हाथ मे नही होता।

– IPPB द्वारा आप कही पर भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हो।

– IPPB में आपको आपके खाते का एक QR Code प्राप्त होता है जिसका उपयोग कर किसीसे भी स्कैन करवा कर अपने खाते में पैसे क्रेडिट कर सकते हो।

इतने सारे फायदे देखकर पोस्ट ऑफिस में खाता  अब ज्यादा खुल रहे है। आइये अब जानते है कि पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता कैसे खुलवाये।

Post Office Me Online Account Kaise Khole ?

पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खाता ओपन करने की पूरी विधि हम आपको निम्नानुसार स्टेप बाय स्टेप समझेंगे जिससे आपको समझने में आसानी हो। IPPB Account Opening Online

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है और IPPB Mobile Banking App को सर्च करना है। आप यहाँ क्लिक कर सीधे आईपीपीबी ऍप तक पहुँच सकते हो।

स्टेप 2: अब Install पर क्लिक करें और थोड़ा वेट करें।

स्टेप 3: अब Open बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब ऍप के मैंन पेज पर आपको कुछ विकल्प नजर आएंगे। अगर आपका Post Office में पहले से अकॉउंट है तो Login Now पर क्लिक करना होगा। परंतु नया खाता ओपन करने हेतु New To IPPB Open Your Account Now पर क्लिक करें।

स्टेप 5: क्लिक करते ही दूसरे पेज पर ऊपर की तरफ Mobile Number और उसके नीचे आपका Pan Card नंबर भरे और नीचे Continue बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6: दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरे Submit बटन पर क्लिक करे और आगे बढ़े।

जाने: OTP क्या है ? OTP का उपयोग क्यों किया जाता है?

स्टेप 7: आगे आपसे आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा जिसे आपको दो बार देना है। अब नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: इतना करते ही आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको देना है और Submit पर क्लिक करना है।

स्टेप 9: आगे बढ़ते ही आपसे आपकी कुछ जानकारी पूछी जायेगी जिसमे…

1. Personal Information में माता का नाम, पति या पत्नी का नाम, पिता का नाम, आपकी  EMAIL ID, केवायसी नाम तथा पैन कार्ड के ऊपर का नाम पूछा जाता है। इतना करने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।

2. Pan And Communication Address पर आपके पते की जानकारी पूछी जाएगी। Permanent Address और Communication Address एक होने पर Save पर क्लिक करें अन्यथा Address भरे और Save करें।

3. Nominee Details पर क्लिक करें और अपना नॉमिनी चुने, साथ मे नाम, संबंध, जन्म तिथि, पता और पिन कोड दे और Save करें।

4. Additional Information में आपसे आपके बारे में कुछ अधिक जानकारी पूछी जाएगी। जैसे कि आपकी राष्ट्रीयता, शादीशुदा हो या नही, आप क्या करते हो (मतलब की नॉकरी,धंधा या अन्य), आपकी वार्षिक आय और कहाँ तक कि पढ़ाई, नीचे की तरफ अगर आप कोई नेता नही है तो No पर क्लिक करे। अब Save पर क्लिक करें

5. Account Information में Require an Account Statement पर Yes करें। दो विकल्प Postal और Online में से Online पर क्लिक करें

स्टेप 10: आगे आपको मिलनेवाली सब्सिडी को अगर आप चाहते हो कि आप वही पर ही प्राप्त करे इसलिए No- I don’t want to change DBT mapping पर क्लिक कर दे। आगे Terms and conditions स्वीकार करने के लिए टिक मार्क्स करें। अब Save पर क्लिक करें।

स्टेप 11: इन सभी डेटा को Save करने के पश्चात Continue बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 12: आगे बैंकिंग सेवाएं जो आप चाहते हो उस पर टिक करे। (जैसे Mobile Banking, SMS Banking, Missed Call Banking).

स्टेप 13: अब आपके सामने अभी तक आपके द्वारा भरी गयी पूरी जानकारी आपको दिखेगी। एक बार सही से चेक करने के बाद नीचे Confirm बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 14: एक बार फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे सही से भरे और Submit पर क्लिक करें।

स्टेप 15: बस इतना करने पर आपका Post Office Account बन गया होगा। अब आपको सामने एकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी दिखाई देगी जिसे आप कहि लिख ले क्योकि आपको इसी से ही लॉगिन करना होता है।

स्टेप 16: अब IPPB App में मैन पेज पर आये और Login Now पर क्लिक करें।

स्टेप 17: अगले पेज पर Account Number, Customer ID, Date Of Birth और Mobile No. दे और Register करें।

स्टेप 18: अब आगे आपको 4 अंको का Pin चयन करना होगा। इस पिन की जरूरत हरबार लॉगिन के लिए रहेगी। इसलिए याद रहे ऐसे पिन का चुनाव करें।

स्टेप 19: एक बार फिर Pin दे। और Set Mpin पर क्लिक करें।

स्टेप 20: आपके मोबाइल नंबर पर फिर एक बार OTP आता है जिसे देकर Submit करें।

स्टेप 21: आपके सामने Registration Successful का एक संदेश दिखाई देगा। अब आपको Login Now पर क्लिक करना है और सिर्फ Mpin देकर अपने Post Office Account में एंटर हो सकते हो।

अब यहाँ से आपको आपके एकाउंट सम्बंधित पूरी जानकारी दिखाई देगी। आप यही से ही अपने एकाउंट में किसी अन्य ऑनलाइन बैंकिंग सेवा द्वारा पैसे डाल सकते हो। अपना बैलेंस चेक कर सकते हो। किसी अन्य के बैंक एकाउंट में पैसे भेज सकते हो।

अगर आप पोस्ट की किसी अन्य सेवा से जुड़े हो। जैसे कि समृद्धि योजना, PPFPPF या अन्य तो उस एकाउंट की जानकारी आप IPPB App पर देख सकते हो। आप यही से इन सभी को मेंटेन कर सकते हो।

नोट: आप एक बार पोस्ट आफिस में जाकर अपने एकाउंट कार्ड जरूर प्राप्त करले।

निष्कर्ष:

इस पूरे लेख द्वारा आप आसानी से समझ गये होंगे कि IPPB App क्या है? और इसके द्वारा Post Office Me Online Account Kaise Open Kare? वैसे इस लेख में Post Office Saving Account Opening की पूरी जानकारी है पर अगर कोई इस विषय संबंध में कोई सवाल हो तो हमे जरूर कॉमेंट करें। हमे आशा है हमारी यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।