दोस्तो, क्या आपका PC या Laptop बहोत धीमा चल रहा है?, क्या आपको आपके PC या Laptop Slow होने से काम करने में बहोत परेशानी हो रही है?, तो आज की पो
स्ट में आपकी इस तकलीफ का पूरा निवारण देने की पूरी कोशिश करूंगा,परंतु पहले जान लेते है कि PC या Laptop Slow क्यों हो जाता है?
दोस्तो PC या Laptop Slow होना बहोत ही आम बात है, इसका मैन कारण है Virus, और ये Virus हमारे System में आते है Internet की वजह से जब हम कुछ Surf करते है तब ऐसा होता है कि वेबसाइट में लगे ads या कोई Download File के माध्यम से चाहे न चाहे आपके System में Virus आ जाता है, और फिर वोह Virus आपके System की Virtual Memory को ब्लॉक कर देगा और Cache File बढ़ा देगा, उससे आपका PC या Laptop Slow होने लगेगा।
आपका System Slow होने से आपको कई सारी तकलीफो का सामना पड़ सकता है, आप काम fast नही कर पाओगे ओर इससे आपको फिर काम करने का मन ही नही करेगा, कई Virus इतने खतरनाक होने है| कि आपके System और आपकी निजी जानकारी भी चुरा लेते है, और इससे हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।
भविष्य में होनेवाली ऐसी परेशानी से बचने के लिये आपको में कुछ Tips & Tricks बताऊंगा, जिसका उपयोग कर आपका PC या Laptop Slow नही होगा।
अनुक्रम
अपने लैपटॉप और कम्प्यूटर को फ़ास्ट करे
ट्रिक 1:
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने System के Search bar में जाये और cleanmgr टाइप करें ।
स्टेप 2: अब आपके सामने एक popup पेज ओपन होगा उसमे आपके System से सारे ड्राइव होंगे ।
स्टेप 3: अब आपको C ड्राइव Select करते हुए OK बटन पर क्लिक करना है ।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक और Pop up notification ओपन होगा जिसमें कुछ Calculation का option आएगा इसमे थोड़ा समय लग सकता है।
स्टेप 5: अब आपके सामने एक Pop up आएगा उसमे आपको बताया जाएगा कि आपके System में कितना Space कहा खर्च हो रहा है।
स्टेप 6: उसमे 2 या 3 खानों में पहले से ही टिक मार्क होगा । वोह File Virus और ऐसी फ़ाइल है जो आपके काम की नही है, अब आप नीचे बताये गये OK बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 7: इतना करते ही आपके System से वोह File Delete हो जाएगी जिससे आपका सिस्टम Slow चल रहा है।
इसे भी जाने- अब किसी भी कंप्यूटर के फाइल या उसके डाटा को सीधे कर सकेंगे अपने मस्तिष्क में अपलोड।
ट्रिक 2 :
स्टेप 1: आपके System के Search बार में Run टाइप कर Enter बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 2: अब एक Popup खुलेगा, आपको उसमे टाइप करना है PREFETCH, फिर OK बटन पर Click करे।
स्टेप 3: उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज ओपन जिसमे काफी सारी Junk File, Pdf File, और अनचाहे Virus सामने आ जायेंगे।
स्टेप 4: आपको उन सभी को Ctrl+A कर सभी को Select कर Delete करे।
ट्रिक 3:
स्टेप 1: आपके System के Search बार में Run टाइप कर Enter बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 2: अब एक Popup खुलेगा, आपको उसमे टाइप करना है tree , फिर OK बटन पर Click करे।
स्टेप 3: बस इतना करते ही आपके System के सारे Junk File,और Virus अपने आप आपके System से Delete हो जायेंगे।
ट्रिक 4:
अगर आपके System में कुछ ज्यादा ही Virus आ चुके है और आपको लगता है की मेरा PC या Laptop बहोत ही Slow हो गया है तो आप इस ट्रिक का उपयोग करे। इस ट्रिक द्वारा ह। एक antivirus Install करेंगे, जो हमे 15 दिन के लिए मुफ्त Trial दे रहा है।
स्टेप 1: आपको Malwarebytes की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है या आप यहां क्लिक करे।
स्टेप 2: अब आपको FREE DOWNLOAD पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: Download होने के बाद आपको उसे आपके System में install करना है।
स्टेप 4: Install होने के बाद आपको उसे Open करना है।
स्टेप 5: आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा,आपको Get Started पर Click करना है।
स्टेप 6: अब आपके सामने पेज ओपन होगा उसमे आपको Scan Now पर क्लिक करना है।
नोट: आपका इंटरनेट On होना चाहिए।
स्टेप 6: अब आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा आप की स्क्रीन पर कुछ proccesing होते हुये,यह आपके System को चेक कर रहा है। जिसमे थोड़ा समय लग सकता है।
स्टेप 7: पूरी प्रोसेस खत्म होने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा और आपको View Scan Result पर क्लिक करना है।
स्टेप 8: अब आपके सामने Scaning की पूरी जानकारी होगी, अब आपको Quarantine Selected पर क्लिक करना है।
स्टेप 9: अब आपके सामने कुछ ऐसा प्रॉसेस होता हुआ दिखाई देगा यानी कि वो सारी फ़ाइल जिससे आपका PC Slow हो रहा था वो एक एक कर delete हो जाएगी।
स्टेप 10: अब आपके सामने ऐसा एक Notification आएगा जिसमे आपके System को Restart करने के लिए बोला जाएगा आप yes पर क्लिक करे।
आपका System जब वापस स्टार्ट होगा तो अब फ़ास्ट काम करेगा। इसे भी जाने-Mobile Hang क्यो होता है? मोबाईल हैंग होने से कैसे बचाये?
निष्कर्ष:
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको 4 ट्रिक्स के माध्यम से बताया की अगर आपका PC या Laptop Slow work कर रहा है तो आप आपके PC या Laptop को कैसे वापस Fast Work करने लायक बना सकते हो,आशा करता हूँ की हमारी ये पोस्ट आपके लिये उपयोगी साबित होगी,अगर आप इसी विषय के बारे में कुछ ज्यादा जानना चाहते है तो हमे कमेंट कर बताये, अगर आप किसी अन्य विषय पर भी कुछ जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट दवारा भी पूछ सकते है, हम आपके सवालों का जवाब देंगे, इसी के साथ आपसे आज्ञा लेना चाहूंगा, जय हिन्द ,वंदे मातरम।।