Apne Mobile Par Free Me IPL Kaise Dekhe?
आईपीएल 2021 की शुरुआत हो चुकी है और क्रिकेट के शौकीन अलग अलग माध्यम से अपने मोबाइल में Free Me IPL देखने तरीके ढूंढ रहे है। इस पोस्ट द्वारा हम Free Me IPL Kaise Dekhe इस विषय मे समझतें है। आये समझतें है Apne Mobile Me Free Me IPL Kaise Dekhe ?
IPL के दीवाने हर हाल में मैच को देखना पसंद करते है। 2020 IPL Corona के चलते स्थगित किया गया था परंतु IPL 2021 को Bio Bubble के नियम के आधार पर दर्शकों तक पहुचाया जा रहा है।पर कई Mobile Application पर इसको देखने के लिए Subscription लेना होता है। जो हरेक व्यक्ति के लिये संभव नही होता। इसलिए हर व्यक्ति यह चाहता है कि वे Apne Mobile Me Free Me IPL देख सकें।
पर वह इस बात से अनजान होते है कि कहाँ से वह फ्री में आईपीएल देख सकें। इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी मोबाइल ऍप की बात करेंगे जहाँ आप पैसे चुकाये बिना Free Live IPL देख सकते हो। आइये बिना समय बर्बाद करें समझे कि How To See Free IPL In Hindi.
Mobile Par Free Me Live IPL Kaise Dekhe?
फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें?: हम यहाँ कुछ ऐसी मोबाइल ऍप की बात करेंगे जो आपको Free Me IPL Dekhne का मजा दे रही है आइये जाने How To See Free IPL On Mobile.
समझें: My 11 Circle Kya Hai? My11circle खेलकर पैसे कैसे कमाये Full Details
TaTa Sky App:
टाटा स्काई को लगभग भारत का हर नागरिक अपने घर मे उपयोग करता है। और वह उसीके माध्यम से ही अपने टेलीविजन पर आईपीएल का मज़ा ले रहा होता है। पर क्या आप जानते है Tata Sky की मोबाइल एप्पलीकेशन भी है जिसको Download कर अपने Id से लॉगिन कर सकतें है। लॉगिन करने के बाद आपका जो Tata Sky Pack है उसके आधार पर सारी चैनल देख सकते हो। आये समझते है Tata Sky App Login कैसे करते है।
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च बार मे Tata Sky लिखें।
स्टेप 2: अब आपके सामने Tata Sky ऑफिसियल ऍप दिखाई देगी।
स्टेप 3: उसपर क्लिक करें और इसे Install करें।
स्टेप 4: इंस्टाल होने पर इसे ओपन करें।
स्टेप 5: अगर आप पहेली बार यहाँ आये है तो आपको यहाँ नया एकाउंट बनाना होगा। जो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नो. या टाटास्काई आईडी द्वारा कर सकतें है।
स्टेप 6: एक बार रजिस्टर होने के बाद आप को लॉगिन करना होता है। बस आप अपने मोबाइल पर वह सारी TV Channel देख सकते है जो आपके पैक में है और कही पर भी आनंद ले सकते हो।
Hotstar:
हॉटस्टार एक काफी लोगप्रिय प्लेटफॉर्म है जहाँ आप नई मूवीज, वेब सीरीज तथा अन्य लाइव धारावाहिक देख सकते हो इसमे आप Live IPL भी देख सकते हो। इसके लिए
स्टेप 1: सबसे पहले Google Pay Store से Hotstar App इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: इंस्टॉल होने पर ओपन करें, रेजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 3: एकाउंट बनाने के बाद अब आप फ्री में आईपीएल देख सकते हो।
नोट: यहाँ आप 10 मिनट के लिए आईपीएल फ्री में देख सकोंगे। अगर आप चाहते है कि बिना रोकटोक के IPL का मजा ले तो आपको यहाँ Subscription लेना होगा।
Videobuddy:
Videobuddy Mobile Application भी एक अच्छा माध्यम है आईपीएल को अपने मोबाइल में देखने के लिये। यह ऍप आपको Google Play Store पर नही मिलेगी यह केवल Videobuddy Official Website पर ही मिलती है। यहाँ से बस आप उसे डाऊनलोड कर इंस्टाल कर सकते है। और इंस्टॉल होने के बाद आप यहाँ से IPL Live देख सकते हो।
नोट: Videobuddy App आपको Google Play Store पर नही दिखती यह केवल और केवल इनकी वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते है। इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर हम कोई प्रमाण नही दे सकते।
Yupptv:
Yupptv एक मोबाइल ऍप है जिसपर अनेकों TV Channel तथा Live Show मोबाइल द्वारा देख सकते है। Yuuptv App आपको प्रीमियम तथा फ्री वर्जिन में उपलब्ध होगी। प्रीमियम वाला ऍप हो सकता है आपसे पैसे चार्ज करें। पर जो फ्री वाला विर्जन है यहाँ आप Free Me IPL Dekh सकते हो। इसे इंस्टॉल करने के लिए।
स्टेप 1: Google Play Store पर जाये।
स्टेप 2: Search Bar में Yupptv लिखे और सर्च करें।
स्टेप 3: आपके सामने यह ऍप आ चुकी होगी इसे install करें।
स्टेप 4: अब जब Yupptv App इनस्टॉल हो जाती तो इसे Open कर मैच देखने का मज़ा ले।
समझे: Dream11 Kya Hai ? Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? Full Details ?
Jio TV :
जिओ यूज़र्स Jio TV App को जानते होंगे। यहाँ पर आप कई Tv Channel फ्री में लाइव देख सकते हो। इसके अलावा आप अनेक भाषा मे मूवीज और शो देख सकते हो। अगर आप जिओ उपयोगकर्ता हो तो यह ऍप आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। यहाँ आप बिना रोकटोक मनोरंजन देख सकते हो। यहाँ पर आप Free Me Live IPL देख सकते हो। मैन स्क्रीन पर ही आपको आईपीएल लाइव विकल्प को देख सकते हो। उसपर क्लिक करने पर यह सीधा आपको Hotstar पर Redirect कर देगा। और यहाँ आप IPL को लाइव देख सकते हो। Jio TV App के लिये
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर पर जाये और यहाँ Jio Tv सर्च करें।
स्टेप 2: Jio Tv ऍप को इंस्टाल करें।
स्टेप 3: इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें।
स्टेप 4: ओपन होने के पश्चात अपने जिओ के नंबर से रेजिस्ट्रेशन करें।
अब आप IPL सहित सभी tv चैनल को देख सकते है।
हमने आपको कुछ Mobile Application के माध्यम से Free Me IPL Kaise Dekhe? इस विषय मे जानकारी दी है।
निष्कर्ष:
आईपीएल को मुफ्त में कैसे देखे आपको इस पोस्ट द्वारा जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। हमे आशा है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। आपके सुजाव हमे जरूर लिखे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिये आपका दिल से धन्यवाद।