दोस्तों अगर आपलोगों ने Viggo वीडियो एप्प्स (hypstar) में ज्यादा रुपए कमाने की सोच कर एक या एक से जयादा अकाउंट बना लिए है, या फिर अगर आप किसी भी परेशानी से या फ्लेम नही मिलने के कारण इसे तुरंत डिलीट करना चाहते हैं, तो आप एकदम सही जगह पे आये है|
सवागत है आपका/आपकी सबसे best वेबसाइट Today My India में, आप बने रहिये हमारे साथ बस दो मिनटो के लिए| हम आपको स्टेप वाइज स्क्रीन शॉट के साथ एकदम सरल भाषा में बता रहें है, कि आप तुरंत ही अपनी viggo वीडियो एप्प्स से अकाउंट कैसे डिलीट करेंगे –
स्टेप 1 : सबसे पहले आप viggo वीडियो एप्प्स में जाकर लॉगिन हो | लॉगिन होने के लिए आप पहले जैसा ही किसी भी तरीकों से जैसे: मोबाइल नो., ईमेल id, या फेसबुक से हो सकते है | लॉगिन होने के बाद आप “setting” में जाएँ फिर वँहा से “Account” पे क्लिक करें| इसके बाद आपको सबसे निचे “FAQ” इस तरह लिखा हुआ मिलेगा, आपको इसपे क्लिक करना होगा जैसे निचे फोटो में लाल तीर चिन्ह से दिखाया गया है|
स्टेप 2 : इसके बाद आप FAQ पेज के सबसे निचे नीला रंग से टाइप किया हुआ अक्षर “here” पे क्लिक करें | जैसे मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है|
अनुक्रम
इसके बारे में भी जाने
फेसबुक से घर बैठे 20000 – 50000 रुपए कैसे कमाए ?
व्हाट्सएप से प्रतिदिन ₹10000 कमाने का सबसे कामयाब तरीके
Aadhaar Card Update Online: नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन बदलने का तरीका
Online Ration Card 2019 | राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी
स्टेप 3 : अब आपसे इस स्टेप में यह पूछा जा रहा है की अगर आप अपने अकाउंट को डिलीट करना चाह रहे हैं, तो एक बार सोच ले की आपके अकाउंट पे जितनी भी वीडियोस, फॉलोवर्स और फ्लेम है, वे सभी हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे एंड फिर कभी भी दुबारा वापस नहीं मिलेंगे|अब अगर आपको डिलीट नहीं करना है तो आप यंहा से पीछे जा सकते है| अगर परमानेंट रूप से डिलीट करना है तो “continue” पे क्लिक करें|
स्टेप 4 : यह अंतिम स्टेप है यंहा आपसे एक बार फिर पूछा जा रहा है, की क्या ? आपको अपनी अकाउंट सच में डिलीट करनी है| अगर करनी है तो “continue” पे क्लिक करें, क्लिक करने के थोड़े ही सेकण्ड्स बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा| अगर आप फिर नयी अकाउंट बनाना चाहते है, तो कुछ घंटों तक रूक कर फिर नयी अकाउंट उसी मोबाइल में बना सकते है|
नोट : अगर आपको हमारे दूवारा दी गयी किसी भी स्टेप में थोड़ी सी भी डाउट या शिकायत है, तो आप तुरंत हमें कमेंट में जरूर बताये| हम आपको तुरंत ही रिप्लाई देंगे और पूरी तरह मदद करने की कोशिश करेगें|
निष्कर्ष
हमने सीखा की किस तरह हम “Viggo Video apps” में बनाये गए multiple accounts (एक से जयादा) या एक ही अकाउंट को डिलीट कर सकते है | उसके लिए आपको स्टेप वाइज करके बताय गया है | जैसे: पहले लोग इन करें, फिर अकाउंट में जाकर “FAQ ” पे क्लिक करें, फिर “here” पे क्लिक करें एंड सबसे लास्ट में “continue” तब अगर आपको सच में डिलीट करना है, तो फिर “continue” पे क्लिक करें| और कुछ ही सेकंड्स बाद आपका अकाउंट पूरी तरह डिलीट हो जाएगा, एंड आप फिर नई अकाउंट बना सकते है, उसी डिवाइस में | अगर डिलीट नहीं करना है, तो पीछा हो जायें या “cancel” कर दें|
इसे भी पढ़े : मीडिया.नेट क्या है ?(Media.Net Kya Hai?) मीडिया.नेट से पैसे कैसे कमाये ?(Media.Net Se Paise Kaise Kamaye ?)
आपके अनुसार पसंद किये जाने वाले टॉपिक्स होंगे –
- Viggo वीडियो एप्पस में फिर से नयी अकाउंट बनाकर जयादा फ्लेम कैसे पाएं ?
- Viggo वीडियो एप्प्स में सबसे जयादा फ्लेम और followers कैसे पाए ?
- Viggo वीडियो apps और यूजर के लिए अच्छी(merits) और बुरी(demerits) बातें ?
अगर आपको इस टॉपिक्स के बारे में अधिक जानना है, तो आप हमें कमेंट में लिख कर बताये |अगर हमें 20 कमेंट हर एक टॉपिक्स के लिए मिलते है, तो हम जरूर आप सभी के लिए नयी पोस्ट शेयर करेंगे|
कुछ अन्य जानकारियाँ
- Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये ?
- Driving license को लेकर लागू हुए नए नियम गणतंत्र दिवस का लोगों को मिला तोहफा।
- पैन कार्ड (Pan Card) क्या है ? Pan Card ऑनलाइन कैसे बनाये ?
- जानिए आधार UIDAI में कैसे बदलें घर बैठे जन्म तारीख और पता ?