Cowin 18 Plus Registration की ऑनलाइन प्रक्रिया Cowin 18 + Registration In Hindi.

क्या आप जानते है cowin 18+ registration Kaise Kare? मतलब की cowin 18 Plus Registration Process क्या है? कैसे हम कोविड 19 वेक्सीन रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल द्वारा सिर्फ दो मिनट में करा सकते है? अगर नही तो यह पोस्ट आपको जरूर काम आने वाली है। और अब तो cowin 18+ registration मतलब की 18 साल से बड़े उम्र के लोग भी वेक्सीन लगवा सकते है। पर उसके लिए cowin 18+ registration करवाना बेहद जरूरी होता है। आये विस्तार से समझते है How To cowin 18+ Online  registration In Hindi.

Covid 19 का आतंक देश मे हर तरफ मचा हुआ हैं ऐसे में 45 से ज्यादा उम्र के लोगो का वेक्सिनेशन जारी है। पर अब 1 मई 2021 बाद जिसकी उम्र 18 से ज्यादा है वह अब वेक्सीन लगवा सकता है जिसके लिए कुछ स्टेप द्वारा आप cowin 18 plus registration करवा सकते हो। क्या है वह स्टेप आये समझे।

Cowin 18 Plus Registration Online Kaise Kare?

Cowin 18+ Online Vaccination हेतु आप ऑनलाइन, आरोग्य सेतु ऍप तथा उमंग ऍप द्वारा अपना cowin 18+ registration (Cowin 18 Plus Registration) घरबैठे करवा सकते हो। और अपने चुने गए समय से हॉस्पिटल में जाकर Covid 19 का टीका लगवा सकते हो। cowin 18+ registration हेतु अलग अलग जगह कैसे हमे रेजिस्ट्रेशन करना है  निम्नलिखित है।

Cowin 18 Plus Registration Online

Cowin Vaccination Registration के लिए भारत सरकार द्वारा एक ऑफिशियल वेबसाइट है https://www.cowin.gov.in/home यहाँ से आप अपने लिए Vaccination रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हो। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/home की वेबसाइट पर जाये।

स्टेप 2: वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको नीचे की तरफ Register/Sign in Yourself का एक बॉक्स दिखाई देगा आपको यहाँ क्लिक करना होगा।

Cowin 18 Plus Registration

स्टेप 3: जैसे ही आप क्लिक करते हो एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।

स्टेप 4: आपको मोबाइल नंबर देना है और Get OTP पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: इतना करने पर आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर एक छह अंको का ओटीपी आएगा। आपको वही पर दिए गए बॉक्स में देना है और Verify & Process पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: इतना करने पर नये पेज में आपसे आपकी कुछ जानकारी पूछी जाएगी।

  • पहले विकल्प में आपसे कोई भी एक प्रमाणपत्र देने के लिए बोला जाएगा।
  • दूसरे विकल्प में आपके द्वारा चयन प्रमाणपत्र की संख्या देनी होगी।
  • तीसरे में प्रमाणपत्र अनुसार नाम देना है
  • चौथे में आपका लिंग का विकल्प चुनें
    पाचवें में आपकी जन्मसाल दे।

स्टेप 7: इतना करने के बाद Add पर क्लिक करें

नोट: आपको बतादे एक मोबाइल नंबर के रेजिस्ट्रेशन द्वारा आप घर के या अन्य कोई आपके साथ कुल टोटल 4 जनो को add कर सकते हो।

जब आप इतनी प्रक्रिया कर लेते हो तो आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है जिसमे नाम के साथ Reffer ID होगी। साथ मे हेल्पलाइन नंबर 1075 भी होगा।

आपका cowin 18+ registration हो चुका है। बस अब आपको Covid 19 Vaccine लगाने हेतु एक schedule सेट करना होगा। जिससे आप अपने द्वारा चयन किये गए दिनांक और समय पर दी आपके एरिया के नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीनशन कर सको। आइये जाने cowin 18+ vaccination registration schedule कैसे बनायें।

Cowin 18 Plus Registration Slot schedule Kaise Set Kare?

स्टेप 1: cowin 18+ vaccination Slot schedule सेट करने हेतु फिर एक बार उसी वेबसाइट पर जाये।

स्टेप 2: मैन पेज पर Register/Sign in Yourself पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपना वही मोबाइल नंबर दे जो पहले दिया हुआ था।

स्टेप 4: ओटीपी देने के बाद Verify & Process पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपके द्वारा जितने मेंबर का रेजिस्ट्रेशन हुआ है वह सभी के नाम सामने दिखाई देंगे। किसी भी एक पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अगले पेज में आपसे कोई एक दिनांक सेट करने के लिए बोला जाएगा, आप सप्ताह बाद, महीने बाद कि दिनांक म भी चयन कर सकते है।

स्टेप 7: आप कोई भी एक दिनांक तथा समय का चयन करें। और सबमिट करें।

स्टेप 8: वेक्सीन कहाँ लगवानी है उसका चयन आप पिनकोड या अपने एरिया के हिसाब से सेट कर सकते हो।

स्टेप 9: सब सही से सेट होने पर Submit बटन करें।

बस इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आयेगा जिसमे cowin 18 Plus vaccination registration की पूरी जानकारी होगी जिसमे आपका नाम, रेफर आईडी के साथ दिनांक होती है। इसमे सेंटर का नाम भी होता है जहाँ आपको वैक्सीनशन करवाना होता है।

नोट: जब आप सेंटर पर cowin 18 Plus vaccination करवाने जाते हो तब cowin 18 Plus registration करते समय जो प्रमाणपत्र दिया है वह साथ मे जरूर ले जाये।

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने आपको cowin 18+ vaccination Online registration कैसे करते है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ मे cowin 18+ vaccination schedule कैसे सेट करते है इसकी जानकारी दी। हमे लगता है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। आपके कोई सवाल या सुजाव है तो हमे जरूर कॉमेंट करें। पोस्ट को पढ़ने हेतु आपका धन्यवाद। कृपया वेक्सिनेशन जरूर कराए।