Character Certificate Online कैसे बनाये Full Details

चरित्र प्रमाणपत्र याने की Character Certificate क्या होता है? Character Certificate क्यो जरूरी होता है? Character Certificate Online कैसे बनाये? अगर आप इस विषय मे जानकारी ( Character Certificate Ki Jankari ) जानना चाहते है तो आप इस पूरी पोस्ट के माध्यम से आसानी से समझ जाएंगे तो आइए जाने What Is Character Certificate? और How To Make Character Certificate Online In Hindi.

अनुक्रम

Character Certificate Kya Hai ?

चरित्र प्रमाणपत्र जिसे हम कैरेक्टर सर्टिफिकेट से जानते है एक ऐसा प्रमाणपत्र है जो व्यक्ति के चरित्र को दर्शाता है। व्यक्ति के घरेलू और सामाजिक व्यवहार से जुड़ी जानकारी Character Certificate द्वारा सामनेवाला जान लेता है।

ऐसा कहे कि हमारा चरित्र प्रमाणपत्र हमारा आईना होता है जो हमारे बारे में बिना कहे सामनेवाला व्यक्ति आसानी से जान लेता है।

Character Certificate की जरूरत:

आपने यह जान लिया है की चरित्र प्रमाणपत्र क्या होता है तो आइए जरा यह भी समझ लेते है कि Character Certificate की आवश्यकता क्या है?

जब हम किसी सरकारी नॉकरी या प्राइवेट जॉब के लिए आवेदन करते है और सभी प्रयास के बाद अगर आपको जॉब हासिल हो जाती है तो जॉइनिंग के समय आपको आपके चरित्र के विषय मे जानकारी देनी होती है। इसमें यह भी दर्शाना होता है कि आप किसी पुलिस या कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे तो नही ना?

अब यह तो साफ है कि नॉकरी पाने के लिए जुठ बोल सकता है और अपना व्यवहार भी अच्छा दिखा कर नॉकरी पा सकता है। तो इसके लिए इसका प्रमाण दिखाने हेतु हमसे Character Certificate की मांग की जाती है। ऐसा बिलकुल भी नही की चरित्र प्रमाणपत्र का उपयोग सिर्फ नॉकरी जैसे कामो में ही होता है परंतु सबसे अधिक उपयोग इसी मामले में होता है।

Character Certificate कैसे बनाये ?

Charitra Pramanpatra को बनाना एक आसान प्रक्रिया है। इसे कोई भी कुछ दिनों के भीतर प्राप्त कर सकता है । चरित्र प्रमाणपत्र बनाने का काम आप दो तरीको से कर सकते हो।

1. ऑनलाइन माध्यम से और

2. ऑफ़लाइन माध्यम से।

आज के डिजिटल युग मे लगभग सभी व्यक्ति Internet का जानकार है। इसलिए सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र कैसे बनाते है इसके विषय मे जानकारी प्रदान करनेवाले है आइये समझे How To Make Character Certificate Online.

Character Certificate ke Liye Online Apply Kaise Kare?

आप किसी भी राज्य से चरित्र प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो। परंतु अलग अलग राज्यों के लिए आपको अलग अलग राज्य के पोर्टल पर विजिट करना होगा और आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। सभी राज्य की वेब लिंक निम्नलिखित है।

आइये अब ये जानते है कि How To Apply For Character Certificate Online In Hindi.

मान लीजिए हम किसी भी एक राज्य ( उत्तर प्रदेश ) का चरित्र प्रमाणपत्र के आवेदन की प्रक्रिया समझते है। बाकी सभी राज्य की प्रक्रिया एक जैसी ही होती है। इसको हम स्टेप बाय स्टेप समझेंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले हमें उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppolice.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपको वहाँ पर Citizen Services के विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: क्लिक करने पर आपको बहुत से विकल्प नजर आयेंगे उसमे से आपको Character Verification पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: क्लिक करने पर आपको एक नये पेज पर भेजा जायेगा जहाँ पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे।

स्टेप 5: यहाँ से आप अपने लिए चरित्र प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हो।

स्टेप 6: परंतु आवेदन करने से पहले आपको यहाँ एक नया एकाउंट बनाना होगा इसके लिए आपको पेज में अपने बाये तरफ Creat Citizen Login पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7: क्लिक करने पर एक नया पॉपअप पेज ओपन होगा। जिसमे आपसे कुछ इन्फॉर्मेशन मांगी जायेगी। जो निम्नलिखित है।

– आपका नाम

– पिता का नाम

– आपका जाति ( surname )

– आपका लिंग

– आपकी ईमेल आईडी

– चयन की हुई लॉगिन आईडी या मोबाइल नंबर

– चयन किया हुआ पासवर्ड

– वही पासवर्ड एकबार फिर

स्टेप 8: इतना करने के बाद Submit बटन पर क्लीक करे।

स्टेप 9: जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते है आपका एकाउंट बनकर तैयार हो चुका होगा।

स्टेप 10: एकाउंट बन जाने के बाद आपको आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना है जो आपने चयन किया है। दिया गया कैप्चा सही जगह देना है और Login बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 11: लॉगिन करने पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कई विकल्प होंगे आपको जनहित गारंटी अधिनियम है आपको यहां अपने माउस का कर्सर ले जाना है।

स्टेप 12: कर्सर लाने पर कुछ विकल्प आपको दिखाई देंगे जिसमे से आपको चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध ।

स्टेप 12: यहाँ कर्सर लाने पर आपको चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध जोड़े पर क्लिक करना है

स्टेप 13: क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा। जो इस प्रकार भरना होगा।

– सामान्य है ? – जिसमे आप Yes का चयन करें।

– First Name – आपका नाम

– Middle Name – पिता का नाम

– Last Name – आपकी जाति ( Surname )

– सम्बंधी – एक सम्बंधी का नाम चयन करें

– नाम – चुने जीते सम्बंधी का नाम

– ID – आपकी एक आईडी चुने

– ID No. – आपकी आईडी संख्या दे

– Photo – आपकी एक फ़ोटो उपलोड करे

– Birthday – आपकी जन्म तिथि दे।

– कारण – चरित्र प्रमाणपत्र क्यो चाहिये इसका कारण।

– कैसे चाहिये – बनाया गया चरित्र प्रमाणपत्र कैसे चाहिए विकल्प में से कोई एक एक चुने।

– Mobile – आपका मोबाइल नंबर दे।

– Email – आपका ईमेल दे।

– Document – चयन किया हुआ आईडी कार्ड की कॉपी उपलोड करे।

– फ़ोटो – अपना एक फोटो उपलोड करे।

– दस्तावेज – कोई एक दस्तावेज चुने और उपलोड पर क्लिक करे।

स्टेप 14: ऊपर की तरफ पता पर क्लिक करे और पूरा पता दे। इसमें आपको अपना मोहोल्ला, गली, शहर, तथा सभी जानकारी देनी है।

स्टेप 15: पता के पास एक शपतपत्र का विकल्प दिखाई देगा आपको यहाँ क्लिक करना है।

स्टेप 16: यहाँ पर आपको यह जानकारी देनी होगी कि क्या आपके खिलाफ कोई क्रिमिनल कार्यवाही चल रही है या नही और उसके हिसाब से Yes या No का चयन करें। ( क्रिमिनल कार्यवाही होने पर Yes का चयन कर उस विषय मे कुछ जानकारी दे। )

स्टेप 17: नीचे Declaration पर टिक करे और नीचे की तरफ जमा करें पर क्लिक करे।

स्टेप 18: इतना करने पर आपका यह आवेदन जमा हो जाएगा। अब एक पॉपअप विंडो पर Next पर क्लिक करे।

स्टेप 19: अगली स्क्रीन में आपको Payment करने का विकल्प मिल जाता है। आपको Proced With Net Payment पर क्लिक करेंगे। ( आपको 50/- पे करने होते है )

स्टेप 20: अगली स्क्रीन में आपको Payment करने के विकल्प दिखाई देंगे। उसका चुनाव करे।

स्टेप 21: नेट बैंकिंग username और password दे और फीस अदा करे।

स्टेप 22: फीस अदा करने के बाद Auto Redirect होने पर आप फीस की रसीद प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए Print पर क्लिक करे।

अब यहाँ पर आपका आवेदन सबमिट हो गया है अब आपको आगे का काम अपने Mobile से करना होगा आइये समझे यह प्रॉसेस।

स्टेप 1: अब आपके मोबाइल में UPCOP App इंस्टाल करना है जो आपको Google Play Store पर उपलब्ध मिलेगी।

स्टेप 2: UPCOP App को ओपन करने के बाद आपको सूचनाएं पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब स्थिति खोजे डाउनलोड करे पर क्लिक करे।

स्टेप 4: आपका लॉगिन करे। इसके लिए मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर लॉगिन पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब Information पर क्लिक करे।

स्टेप 6: Information पर क्लिक करने के बाद Search Status/Download पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब Character Certificate चुने सबसे नीचे 2020 कर Search बटन दबाये।

स्टेप 8: यहाँ पर आपको दिए गए आवेदन का स्टेटस देख सकते हो।

स्टेप 9: अगर कार्यवाही पूरी हो जाती है तो आप यही से अपने चरित्र प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते है।

नोट: वैसे तो आप UPCOP App से भी चरित्र प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है परंतु यहाँ आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा नही मिल पायेगी इसलिए हमारा अनुरोध है कि आप वेबसाइट का ही प्रयोग करे और फिर इस ऍप का उपयोग करे।

निष्कर्ष:

हमे आशा है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़कर आप जरूर समझ गए होंगे कि चरित्र प्रमाणपत्र ( Character Certificate ) क्या होता है ? और इसे ऑनलाइन आवेदन कर कैसे पाये। हमारी यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। आपके कोई सवाल है तो हमे जरूर कॉमेंट करे हम जरुर उसका उत्तर देंगे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।