Pradhanmantri Mudra Yojana (PMMY) हिंदी में: समय समय पर सरकार अपने नागरिको की साहयता के लिये अलग अलग Government Schemes की रचना करती रहती है ऐसी ही, ऐसी ही एक योजना जिसका नाम है Pradhanmanri Mudra Yojana ( प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ) आम नागरिको में बहुत प्रचलित हो रही है,
परंतु सही तरह की जानकारी ना होने पर लोग इसे जानना चाहते है की Pradhanmanri Mudra Yojana Kya Hai ? और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का कौन और कैसे फायदा ले सकते है ? तो इस पोस्ट में हम आपको Pradhanmanri Mudra Yojana Full Deitais के साथ जानकारी प्रदान करने वाले है तो आइये समझते है Pradhanmanri Mudra Yojana In Hindi .
Pradhanmanri Mudra Yojana (PMMY) :
Pradhanmanri Mudra Yojana Full Detail In Hindi : भारत एक विकासशील देश है और यहाँ पर हर दिन नये रोजगार तथा कारोबार की स्थापना होती रहती है पर जैसे की आप सभी जानते है की इस प्रकार के नये कारोबार या धंधे में व्यक्ति को पहले अपनी पूंजी लगानी पड़ती है और कुछ लोग इसमें कामयाब भी हो जाते है। पर हर व्यक्ति इतना पैसेवाला नहीं होता और इसी तंगी के कारण योग्यता और काबिल होने के बावजूद सिर्फ पैसो की वजह से अपना मकाम हासिल नहीं कर पाता और वह पीछे रह जाता है।
PMMY Full Form :
Pradhanmantri Mudra Loan Eligibility :
PMMY आपको मिलेंगे तीन प्रकार के लोन :
3. आपका जाती पत्र ( आरक्षण होने की स्थिति में )
Pradhanmantri Mudra Yojana Interest Rate :
Pradhanmantri Mudra Yojana kaise Prapt Kare?
अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेना चाहते है और इसका फॉर्म देखना चाहते हो तो आप यहाँ क्लिक करे। वैसे यह फॉर्म आपको बैंक द्वारा भी प्राप्त होगा।
PradhanMantri MUDRA loan Required Documents :
- लाभार्थी के वर्तमान पासपोर्ट साइज के दो फोटो
- पहचान पत्र जिसमे से आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, मतदान कार्ड, पासपोर्ट या पैनकार्ड में से कोई भी एक जिसमे आपके फोटो के साथ आपका पता लिखा हो।
- लाभार्थी का निवास संबंधी दस्तावेज जिसमे आपका कोई पहचान पत्र , बिजली का बिल , टेलीफोन बिल , बैंक पासबुक या संपत्ति कर की रसीद इनमे से कोई एक।
- जाति प्रमाणपत्र ( अगर आप अनुसूचित जाति /जनजाति में हो या फिर अन्य पिछड़े वर्ग में शामिल हो तो )
- अगर आप कारोबार में हो तो कोई ऐसा दस्तावेज दिखाना होगा जिससे ये साबित हो की आप किसी कारोबार के मालिक है जैसे की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कारोबार सम्बन्धित लाइसेंस या कोई अन्य
- कारोबार बढ़ाने के लिए अगर आप मुद्रा लोन ले रहे हो तो सामान खरीदने का कोटेशन की एक कॉपी और यह जानकरी की आप सामान किससे खरीद रहे हो तथा इसके लागत क्या है?