2 मिनिट में मुफ्त में Aadhar Based Pan Card कैसे बनाये? जानिए पूरी जानकारी।

Aadhar Based Pan Card Kaise Banaye? क्या आप जानते है 2 Minute Me Free Me Pan Card Kaise Banate Hai ? अगर नही तो इस पोस्ट में हम आधार बेस्ड पैन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे । साथ साथ यह भी जानकारी देंगे कि आखिर ये Aadhar Based Pan Card Hota Kya Hai ? और इसका क्या उपयोग है या किस काम आता है ? तो आइये विस्तार से जाने Aadhar Based Pan Card Online Apply कैसे करते है ?

पैन कार्ड के लिए हमने पिछली पोस्ट में विस्तार से समझाया है कि Pan Card Kya Hai ? और Pan Card ke Liye Apply Kaise Karte Hai ? परंतु इस पोस्ट में हम Aadhar Based Pan Card के विषय मे समझते है आइये बिना समय बर्बाद किये जानते है What Is Aadhar Based Pan Card In Hindi .

अनुक्रम

Aadhar Based Pan Card क्या है? 

Aadhar Based Pan Card Kya Hota Hai In Hindi : Aadhar Based Pan Card एक तत्कालीन पैनकार्ड है जो कि सिर्फ आपके आधार कार्ड नंबर से तुरंत आपको प्राप्त हो जाता है। इस Aadhar Based Pan Card को आवेदन करने के लिए आपको किसी अन्य दोस्तावेज की जरूरत नही होती है । इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए साथ साथ यह मोबाइल नंबर एक्टिव भी होना चाहिए। आधार नंबर से  जल्द बन जाने के लिए इसे Aadhar Based Pan Card कहाँ जाता है।
 

क्या Aadhar Based Pan Card मान्य है ?

आपके मन मे यह सवाल ही पैदा होता होगा कि Aadhar Based Pan Card Valid Or Not ? तो इसके लिए आपको बता दे कि यह Aadhar Based Pan Card पूरी तरह वैध है। इसे आप सामान्य Pan card जैसे उपयोग में ले सकते हो । इसमें एक QR Code होता है जिसको स्कैन कर पैनकार्ड उपयोग करनेवाले की पूरी जानकारी जैसे कि नाम, पता, कांटेक्ट नंबर सब आसानी से प्राप्त हो जाता है। Aadhar Based Pan Card को प्रिंसिपल डिरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स ने सूचना क्रमांक 7 की दिनांक 27. 12. 2018 में मान्य घोषित किया है।

Aadhar Based Pan Card  बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज ।

Instant Pan card ( Aadhar Based Pan Card Apply ) के आवेदन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी। इसके लिए केवल आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा। आपका यह आधार किसी एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक होना बेहद जरूरी होगा। आधार के साथ अगर ईमेल लिंक हो तो बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि इसी ईमेल पर आपको Aadhar Based Pan Card की एक पीडीएफ फ़ाइल भेजी जाएगी । ईमेल लिंक होना ऑप्शनल होगा।

Aadhar Based Pan Card के लिए Apply कैसे करे ?

Aadhar Based Pan Card Apply करना बहुत ही आसान है इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स द्वारा समजाने का प्रयास करेंगे। आइये जाने How to Apply Aadhar Based Pan Card In Hindi .
स्टेप 1:  सबसे पहले आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home की लिंक पर क्लिक करना होगा। यह आयकर विभाग, वित्त मंत्रालय और भारत सरकार का  एक अधिकृत पोर्टल है।
स्टेप 2: यहाँ मुख्य पेज पर आपको एक तरफ Instant Pan Thought Aadhar का विकल्प होगा । आपको इसपर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: जैसे ही आप आप क्लिक करोगे एक नया पेज ओपन होगा। आपके सामने दो विकल्प होंगे Get New Pan और Get Status / Download Pan.  दोनों में से आपको Get New Pan पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: Get New Pan  पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा।

स्टेप 5: यहाँ आपसे आधार संख्या पूछी जाएगी, नीचे की तरफ एक बॉक्स में ऊपर बताये Captcha सही डाले, नीचे I Confirm That के बॉक्स पर क्लिक करे और फिर Generate Aadhar OTP पर क्लिक करे।

स्टेप 6: Generate Aadhar OTP पर क्लिक करने पर आपके Aadhar registered Mobile No. पर एक OTP आएगा जिसको आपको अगले पेज पर देना होगा , नियम पर टिक करना होगा और Validate Aadhar OTP And Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप 7: क्लिक करने पर आपके आधार से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने दिखाई देगी। आगे बढ़ने से पहले आपको तीन बातों का बेहद ध्यान रखना होगा जो उस पेज पर भी लिखा होगा। यह बाते है।
आपने इससे पहले आधार कार्ड कभी भी पैनकार्ड बनाया नही होना चाहिए।
अगर पैनकार्ड बनाया हुआ पकड़ा गया तो इसके चलते आप पर 10,000/- की पेनाल्टी हो सकती है।
आपका आयकर विभाग द्वारा बने नियमो का पालन करना होगा।
इतना सही और समझ के आपको नियमो पर टिक करनी है और Submit Pan Request पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 8: क्लिक करने पर आपका यह आवेदन भेज दिया जाएगा। नीचे की तरफ Acknowledgement Number दिया जाएगा जिसे आप कॉपी करले। इसी के आधार से ही आप अपना Application Status चैक कर पाएंगे।
Aadhar Bassed Pan Card के लिए आपका आवेदन सफलता पूर्वक होने के पश्चात अगर आप चाहते तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हो। आइये जाने इसका पूरा प्रोसेस क्या है।

Aadhar Bassed Pan Card Application Status कैसे देखे।

स्टेप 1: जैसे आप मैन पर Instant Pan Thought Aadhar पर क्लिक कर इस पेज पर आते हो। तो आपको Get New Pan और Get Status / Download Pan का विकल्प दिखेगा।
स्टेप 2: आपको Get Status / Download Pan पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: Get Status / Download Pan पर क्लिक करने पर आपसे आधार संख्या पूछी जाएगी और नीचे की तरफ कैप्चा डालना है और Submit पर क्लिक करे।
स्टेप 4: जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते हो आपके Mobile No. पर एक OTP आएगा आपको बॉक्स में डालना होगा और Submit पर क्लिक करे।
स्टेप 5: जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते हो आपके सामने यह लिखा हुआ आ जायेगा कि Pan Allotment Successful यानी कि आपकी एप्पलीकेशन को मान्य रख आपको Pan दिया जायेगा।
नीचे की तरफ Download Pan पर क्लिक करे।
स्टेप 6: जैसे ही आप Download Pan पर क्लिक करते हो तो एक PDF फ़ाइल डाऊनलोड हो जायेगी। यह आपका पैनकार्ड होगा जो कि आधार कार्ड के जरिये बनाया हुआ है।
Aadhar Based Pan Card Download होने पर आप इस फ़ाइल को अगर ओपन करते हो तो आपके सामने पासवर्ड पूछा जाएगा। यह पासवर्ड आवेदन की पूरी जन्मतिथि होती है। जैसे कि आवेदन करनेवाले के पूर्ण जन्मतिथि 11/01/2020 है तो पासवर्ड 11012020 डालना होगा तभी आपको आपका पैनकार्ड दिखाई देगा।
इस पैनकार्ड को आप कही भी उपयोग कर सकते हो इसके लिए आप इसे प्रिंट करवाले, सामान्य Pancard पर नीचे की तरफ आपसे आपके हस्ताक्षर मांगे जाते है पर यहाँ पर आपको हस्ताक्षर की कोई जरूरत नही है। जैसे कि हमने आपसे पहले ही कहाँ की इस Aadhar Based Pan Card में एक QR Code होता है जिसे स्कैन कर पैनकार्ड धारक की पूरी जानकारी मिल जाती है।

निष्कर्ष :

तो इस पूरी पोस्ट में हमने आपको समझाया कि Aadhar Based Pan Card क्या होता है? Aadhar Based Pan Card online Apply कैसे करे ? तथा इसे डाउनलोड कर Aadhar Based Pan Card का उपयोग कैसे करे। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों से साझा करें और कोई आपका सवाल हो तो हमे कॉमेंट करे। हम आपके सवाल का अवश्य उत्तर देंगे। पोस्ट को पूरी पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।