Whatsapp Number Banned Unbanned कैसे करे ?

क्या आप जानते है Banned Whatsapp Ko Unbanned Kaise Kare ?, अपना Whatsapp Unbanned Kaise Kare ?, अगर नही तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपना Banned हुआ Whatsapp Unbanned आसानी से कर सकते हो। तो आइए समझते है। यहाँ हम यह भी समझेंगे की Whatsapp Banned Hone ke Karan Kya hai.

Whatsapp Banned My Number Solution In Hindi : आज के समय मे Whatsapp को कौन नहीं जानता, देश विदेश में ये एक काफी Popular App है और उसकी इस Popularity का मुख्य कारण इसके लाजवाब features और Service मानी जाती है, और इसके चलते Whatsapp users की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

लेकिन इसके साथ साथ Whatsapp के फीचर्स का गलत इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। जिससे Whatsapp द्वारा नंबर ban होने की घटनाये भी बढ़ रही है। आपको बतादे की एक बार आपका मोबाइल नंबर व्हाट्सप्प द्वारा बैन हो जाए तो आप उस नंबर से whatsapp use नहीं कर पायेंगे।

लेकिन whatsapp पर एक अपील कर हम अपने Whatsapp Number Unbanned कर सकते है। इसको कुछ प्रोसेसिंग है जो हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले है कि अपने  Whatsapp Banned Number को Unbanned कैसे करे ? या यूं कहें कि How To Activate Banned Whatsapp Number In Hindi.

परंतु हमारा व्हाट्सप्प नंबर बैन क्यों होता है? नंबर को unbanned करने की जानकारी बताये उससे से पहले ये जान लेते है कि हमारा whatsapp number ban क्यों होता है? और किस कारण से बैन होता है।

अनुक्रम

Whatsapp Number Banned क्यों होता है?

Why Whatsapp Number Banned In Hindi : आप किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करे उसके लिये आपको उनके Terms Of Service को follow करना ही पड़ता है। अगर आप टर्म ऑफ़ सर्विस का उल्लंघन करते हुये पकडे जाते हो तो उसके कुछ नुकशान आपको झेलने पड़ते है तो whatsapp आपके नंबर को banned कर देता है। बैन होने के कुछ मुख्य कारण ये है

  • आप उन लोगो को ज्यादा मेसेज सेंड करते हो जिनके कॉन्टेक्ट में आपका नंबर सेव ना हो।
  • किसी के द्वारा आपके Whatsapp नंबर को कम समय में ज्यादा बार ब्लॉक किये जाने के कारण।
  • आप के द्वारा कोई ऐसा व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया गया है जिसमे ऐसे मेंबर को ऐड कर दिया है जिनके कॉन्टेक्ट लिस्ट में आपका नंबर सेव नहीं है।
  • आपके द्वारा एक ही मैसेज को बहुत सारे व्हाट्सप्प कॉन्टेक्ट को सेंड करने पर।
  • कोई अश्लील मैसेज, फोटो या वीडियो ज्यादा शेयर करने पर।
  • आपके द्वारा थर्ड पार्टी एप्प जैसे whatsapp plus और OG whatsapp का इस्तेमाल करने पर, आपको बतादे कीसबसे महत्वपूर्ण कारण ये ही होता है।

तो दोस्तों हमने आपको कुछ कारण बताये जिससे की आपका व्हाट्सप्प बैन हो सकता है या हो सकता है हुआ हो,अब हम आपको बतायेंगे की अगर आपका व्हाट्सप्प बैन हुआ है तो उसे आप बैन हटा कैसे सकते हो।

>एक फोन मे दो Whatsapp कैसे चलाये?

Whatsapp Number Unbanned Kaise Kare?

Banned Whatsapp Unbanned Kaise Kare : अगर आपका whatsapp number ban हो गया है तो आपको अपने व्हाट्सप्प पर एक मैसेज दिखाई देगा की – your phone number +9XXXXXXXXXX is banned from using whatsapp. contact support for help. यहाँ आपको नीचे की तरफ Support का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर पर जाना है।

Whatsapp Number Banned

इतना करने के बाद  नयी स्क्रीन में आपको एक मैसेज टाइप करना होगा  जैसे की  – My whatsapp number has been banned, please turn it on again +9XXXXXXXXXX [आपको इस जगह अपना व्हाट्सप्प नंबर लिखना होगा] और ऊपर Next के बटन पर क्लिक करे।

Whatsapp Number Banned

अब एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमे Search FAQ आएगा। आपको सबसे नीचे This Does Not Answer My Question दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।

Whatsapp Number Banned

अब अगले स्क्रीन में contact support ऑप्शन में से आपको gmail को सेलेक्ट करना होगा।

Whatsapp Number Banned

इतना करते ही पूरा डाटा अपने आप जनरेट हो जायेगा बस आपको सिर्फ सेंड करना होगा। इसके लिये send के बटन पर क्लिक करना होगा।

Whatsapp Number Banned

उसके बाद आपके द्वारा भेजे गये ईमेल को सपोर्ट टीम रिव्यु करेंगे। रिव्यू के दरमियान अगर उन्हें ऐसा लगेगा कि आपके नंबर को गलती से बैन कर दिया गया है तो 72 घंटे बाद आपका Whatsapp Number Unbanned कर दिया जायेगा।

परंतु अगर 72 घंटे के बाद unbanned ना हो तो इसका मतलब है की आपका whatsapp number permanently banned हो गया है, याने की आप बैन हुये नंबर से व्हाट्सप्प नहीं चला पायेंगे इस स्थिति में आप किसी new number से new whatsapp अकाउंट बना लीजिये।

>अपना खुद का Whatsapp Stickers कैसे बनाये? बिलकुल फ्री।

आज आपने क्या नया सिखा

इस पोस्ट मे हमने आपको बताया कि अगर आपका Whatsapp Number Banned हुआ है तो whatsapp number ban क्यों होता है ? और banned whatsapp number को unbanned कैसे करते है ?। अगर इस विषय को लेकर आपके मन में किसी तरह का सवाल है या कोई अन्य विषय में परेशानी हो तो आप हमेनीचे कमेंट बॉक्स में लिखें,हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।

48 COMMENTS

  1. Please sir mera whatsapp pichle 5 dino se band h koe meri halp kro
    8005656126

  2. अगर आपका Permanent ban हो गया है तो अब वो फिरसे चालू नही हो सकता हैं।ब आप किसी अन्य नंबर से Whats app बना ले

  3. mara WhatsApp permanent banned ho gaya hi
    My fir se apna WhatsApp account chalna chatha hu please help me 9889192519

  4. गौरव जी इसमें में कुछ नही कर सकता बस जानकारी सूचित कर बता सकता हु जो मेने पोस्ट द्वारा बताया

  5. Vikas ji waise whatsapp ki trf se koi dusra upay to nhi pr agr aapka Whatsapp no permanent banned hua hai to koi dusara upay bhi kam aanewala nhi hai

  6. Sir. Mera WhatsApp number banned kese hua mene aisa kus galat post nai Dali WhatsApp.no 9521120966 please help

  7. मेरा whataap account बेन प्लीज unban whataap account nomber 9755211070 please

  8. अमन जी परमेनेंट बेन से पहले आपका व्हाट्सएप नंबर टेम्पररी बेन हुआ होगा और उस समय आपको जानकारी दी गयी होगी कि आगे से ऐसी गलती करने पर ये व्हाट्सएप नम्बर परमेनेंट बेन कर दिया जाएगा। बाकी आपका दूसरा सवाल की क्या ये नम्बर वापस चालू होगा या नही तो आपको बतादे की उस नंबर से आपका वाट्सएप्प कभी भी चालू नही हो सकता आपको किसी दूसरे नंबर का उपयोग करना होगा

  9. Sir 20 March Ko WhatsApp Walo Ne Mera WhatsApp Number Banned Kar Diya Maine Message Bhi Kiya Tha To Unhone Reply Kiya Aur Aur Bola Aap Ne WhatsApp Rul Ke Khilaf Kaam Kiya Hai Is Liye Hamne Aapka WhatsApp Number Banned Kar Diya Hai Sir Main Ye Jana Jahta Hoon Ki Agr WhatsApp Wale Ki WhatsApp Number Ko Permanently Banned Kar Dete Hain To Kya Fir Baad Mein Kabhi Chalu Karte Hai Ya Nahin Kyun Ki Sir Ye Mera WhatsApp Number Bahut Hi Purana Hai Aur Personal Bhi

  10. अगर आपका मो.नं अगर टेम्पररी बेन हुआ है तो हमारी बताई जानकारी से आप उसे बचा सकते हो पर अगर पेरमैनेंट बेन किया है तो उसका कोई उपाय नही है

  11. अगर आपका मो.नं अगर टेम्पररी बेन हुआ है तो हमारी बताई जानकारी से आप उसे बचा सकते हो पर अगर पेरमैनेंट बेन किया है तो उसका कोई उपाय नही है

  12. Dear WhatsApp Team my this WhatsApp number +916386491273 has been banned but i really say i didn’t make any mistake, this number is very important for me, if i have inadvertently made a mistake plz so

  13. 3 number we WhatsApp khata open kr Chuka hun or sub number or Ben kr Diya jata hun esa kiu hi rha hai m bhut presan koi sujhab dain

  14. यह ब्लॉग जानकारी के उद्देश्य से बनाया है अगर हमारी दी गयी जानकारी से आपको कुछ फायदा पहुँचा है तो यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है….हमारे ब्लॉग पर विश्वास जताने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद रवि कुमार

  15. आपका बहुत बहुत धनयबद मेरा whatsapp भी Block हो गया था आपके ट्रिक से ही मैंने Unblock करवाया ।

  16. नमस्ते सर मेरा वाटसेफ नम्बर बेन एक हफ्ते से कृपया करके आप इसे चालू करें कोई अनजाने में गलती हो गई हो तो मुझे माफ़ कर देना 9009002110 विक्रम सिंह

  17. नमस्ते सर मेरा वाटसेफ नम्बर बेन एक हफ्ते से कृपया करके के इसे चालू करें कोई गलती हो गई हो अनजाने में तो मुझे माफ़ करना 9009002110

  18. भाई मेरी क्या गलती हो गई मुझे माफ कर दो भाई मेरा वाट्साप नम्बर चालु कर दो

  19. मेरा वटसप नंबर बैन है कृपया ईसै चलाना जी कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना जी आप सभी वटसप टीम का धन्यवाद करता हूँ 9050033403अशोक कुमार

  20. मेरा वटसप नंबर बैन है कृपया ईसै चलाना जी कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना आप सभी वटसप टीम का धन्यवाद करता हूँ मेरे जाने अनजाने में कोई गलती हुई हो तो माफी मागाता हु 0950033403

  21. अगर व्हाट्सएप की पोलिसी के हिसाब से आप से कुछ गलती हुई है तो आपका व्हाट्सएप टेम्परेरी बेन होता है जिसे आप फिर से Unbanned कर सकते हो परतु अगर व्हाट्सएप की नजर में कुछ बड़ी गलती हुई तो आपका व्हाट्सएप पेरमैनेंट बेन कर दिया जाता है।

  22. रूपेश जी अगर आपका व्हाट्सएप पेरमैनेंट बेन हो चुका है तो आप उस नम्बर से व्हाट्सएप कभी भी नही चला पाएंगे पर हा अगर आपके पास कोई दूसरा नंबर है तो आप उस नम्बर से व्हाट्सएप चला सकते हो।

  23. Mujhe apna WhatsApp fir se chalana Hai permanently band ho gaya hai please help me

  24. निशांत जी आप पहले ये देखे की आपका व्हाट्सअप नंबर टेम्परेरी बेन हुआ है या पेरमैनेंट, अगर आपका व्हाट्सएप टेम्परेरी बेन हुआ हूं तो उस स्थिति में आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके द्वारा Unbanned कर सकते हो पर पेरमैनेंट की अवस्था मे आप अपना व्हाट्सएप Unbanned नही कर पाओगे।

  25. भाई किसके द्वारा किया हो या फिर अपने आप हुआ हो आप पोस्ट में बताए तरीके से अपने व्हाट्सएप्प को unnbaned कर सकते है

  26. पोस्ट में बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें अगर आपका व्हाट्सएप्प Temporary Banned होगा तो Unbanned हो जाएगा

  27. एक बार आप चेक करे आपका whatsapp permanently Banned तो नहीं हुआ अगर ऐसा है तो अब आपका Whatsapp Unbanned नहीं होगा आपको किसी दूसरे नंबर से व्हाट्सप्प बनाना होगा

  28. Mera WhatsApp kal banned kiya tha fir process karne ke baad unbanned kar diya..aaj subah fir banned kar diya aur pura process karne ke baad bhi Whatsapp team ki tarf se koi response nahi aaya hai..ab kya karu

  29. अगर आपका Whatsapp temporary Banned किया गया है तो आप उसे हमारे बताये गए उपाय द्वारा Unbanned कर सकते हो परंतु अगर आपका whatsapp permanently banned हुआ है तो उसे अब आप unbanned नहीं कर पाओगे अब आपको अपने दूसरे नम्बर से Whatsapp Account बनाना होगा

Comments are closed.