अपना Aadhar Card Download करें अब सिर्फ दो मिनट में।

Aadhar Card Online Download Kaise Kare :  अक्सर आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपका Aadhar Card कही गुम हो गया हो, या आपने अपना आधार कार्ड नया अपडेट करवाया है और आपको वह नया अपडेट किया हुआ Aadhar Card चाहिये होता है, परन्तु नये आधार कार्ड को आप तक पहुचने में समय लगता है, तब आप किसी तरह ये चाहते हो कि काश मै कही से अपना Aadhar Card Download कर पाता तो कितना अच्छा होता तो चिंता की कोई बात नही इस पोस्ट में मैंने बहुत अच्छे से इसी के बारे में बताया है और साथ ही आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसको ओपन करने के लिए 8 अंकों के जरूरी पासवर्ड के बारे में भी बताया है

दोस्तों इस पोस्ट द्वारा हमने आपको  कुछ ऐसे स्टेप बताया है जिससे आप अपना Aadhar Card Download कभी भी कही पर भी आसानी से कर पाएंगे। ये अपडेट आधार कार्ड की ओफिसिअल वेबसाइट द्वारा दिया गया है जो पहले से काफी सरल है, तो चलिये दोस्तों बिना अपना समय बर्बाद करे आपको आसान भाषा में बताने जा रहा हूँ की अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे।

अनुक्रम

How To Aadhar Card Download In Hindi आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ):

आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें? इस पूरी प्रक्रिया को समझाने के लिये हम कुछ स्टेप का उपयोग करेंगे जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे। ये प्रक्रिया 2019 की सबसे आसान प्रक्रिया है।

Step 1: सबसे पहले आपको आधार की Official Website https://uidai.gov.in पर जाना होगा या आप यहाँ क्लिक करे।

Step 2: आपको होम स्क्रीन पर ही Get Aadhar सेक्शन में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Download Aadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

आधार कार्ड डाउनलोड

Step 3: अब आपके सामने जो भी स्क्रीन ओपन होगी उसमें आपको मांगी गयी जानकारी भरनी होगी जैसे कि

  • 1st में आप अपने आधार संख्या डाले और
  • 2nd में आपको पास में एक capcha दिया होगा उसको भी डालना है।

Step 4: इतना करने के बाद आप Send OTP पर क्लिक करे।

नोट: इस प्रक्रिया द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है क्योंकि OTP उसी मोबाइल नम्बर पर आयेगा।

Step 5: Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके Aadhar Card Link Mobile Number पर एक OTP आयेगा जो 10 मिनिट के लिये वैध होगा।

Step 6: Send OTP पर क्लिक करने के बाद एक नयी स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आपको ये OTP डालना होगा ।

Step 7: OTP के नीचे की तरफ आपको UIDAI के बारे में कुछ सवाल सही से fill करने होंगे और सबसे नीचे Verify And Download पर क्लिक करना होगा।

Step 8: इतना करते ही आपके सिस्टम में एक PDF FILE डाउनलोड हो जायेगी। ये पीडीएफ फाइल ही आपका आधार कार्ड है ।

आपको बता दे की डाउनलोड हुई आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित किया होता है जिसको एक पासवर्ड से ही ओपन किया या खोला जा सकता है, अब बात ये होती है की वह पासवर्ड क्या होगा तो अब हम आपको बताने वाले है की Aadhar pdf password क्या होगा ?

इसे भी पढ़े: कैसे जाने की आपके Aadhar Card से कौनसा Mobile No. Link है?

what is the password to open e aadhaar card in hindi?

Aadhar pdf password आपका अपनी कुछ जानकारी से बना होता है जोकि 8 अंको का होता है। परंतु वह 8 अंक कौनसे है ये कैसे जाने ?

मान लिजिये आपका नाम Anish है और आपकी जन्म तिथि 1986 है तो आपका 8 अंको का पासवर्ड होगा ANIS1986

तो इस तरह से आप अपना पासवर्ड जान सकते हैं

निष्कर्ष:

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप बहुत ही आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। आशा करते है आपको हमारी ये पोस्ट “आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे” से आपकी काफी मदद मिली होगी। आधार कार्ड से समन्धित किसी भी अन्य जानकारी के लिए कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको जवाब जरूर दिया जायेगा।

इस पोस्ट को दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ से शेयर करे ताकि सभी को इससे कुछ मदद मिल सके, इसी तरह की हेल्पफुल पोस्ट पढने के लिए आप अपनी ईमेल id डाल कर हमे फॉलो भी कर सकते हैं तो दोस्तों फिर मिलेंगे किसी अन्य टॉपिक पर तब तक के लिए जय हिंद ,वंदे मातरम।

कुछ अन्य जानकारिया:

इन तरिको से इंटरनेट से पैसे कमाये-