सरदार पटेल की प्रतिमा, Statue of Unity दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बन चुकी है जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है जो कि अमेरिका की प्रख्यात प्रतिमा Statue of Liberty (93 मीटर) से दोगुना ऊंची ओर दूसरे नंबर की सबसे ऊंची चीन की बुध की प्रतिमा ” स्प्रिंग टेंपल ऑफ बुद्धा “से 23 मीटर उची है
हाल में सरदार पटेल की प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है लेकिन सिर्फ तीन साल तक ही क्योकि इसका रिकॉर्ड तोड़नेवाली है शिवाजी महाराज की प्रतिमा , जो की 2021 में बनके तैयार हो जाएगी
जिसकी ऊंचाई 212 मीटर होगी इसे बनाने में तकरीबन 3800 करोड़ का खर्च आएगा जिसका निर्माण का काम लार्सन एंड टुब्रो को मिला है जिसने सरदार पटेल की मूर्ति बनाई है लेकिन फिर भी दुनिया की दो सबसे ऊंच प्रतिमा का रिकॉर्ड भारत के नाम पे ही रहेगा