Driving licence के लिए कैसे आवेदन करें? -Apply Driving Licence

आप सभी लोग Driving licence के बारे में जानते होंगे अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है

जो देश के विभिन्न प्रकार के दुपहिया अथवा भारी वाहनों के लिए जारी किया इनके लिए अलग-अलग व्यवस्था होती है अगर आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप किसी भी जगह ड्राइविंग कर गाड़ी चला सकते हैं इसकी आपको भारत सरकार पूर्व अनुमति देती है

अनुक्रम

Driving licence के क्या-क्या फायदे होते हैं?

इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस से कई फायदे होते हैं ड्राइविंग लाइसेंस को आप पहचान प्रमाण पत्र के स्थान पर प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा यह सरकारी सुविधा लेने के लिए बेस्ट होता है है इसका आप किसी भी वैलिड डॉक्युमेंट्स के रूप में प्रयोग कर सकते हैंdriving licence.

Driving licence में किए गए क्या बदलाव ?

पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2018 को भारतीय केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी कर ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया बेहतर बनाने के लिए इसमें कई बदलाव थे जो निम्न प्रकार से थे आइए जानते हैं यह बदलाव क्या थे

भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई व्यवस्था में लाइसेंस से Related हर काम का अलग अलग दस्तावेज तैयार करने के बजाय एक ही Form होता है साथी फार्म नई कैटेगरी की रिक्शा बैटरी कार्ड हार्वेस्ट के नए का लंबी जोड़े गए इसमें पहली बार बॉडी पार्ट डोनेट का कॉलम भी शामिल किया गया|

इसके अतिरिक्त आधार को जरूरी दस्तावेज जारी करते हुए इसे वैलिड करने के लिए इसे आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया इसके साथ ही स्थाई पते के साथ अस्थाई पते का भी कलम शामिल किया गया

ये भी देखे: Online Passport Renewal कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी मे

Driving licence आवेदन करने की विधि – Apply for driving licence follow this process

  • दोस्तों अगर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Apply करना चाहते हैं तो भारत सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट RTO पर विजिट करें फार्म download और जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ सबमिट करें|
  • इसके बाद आपको भारत सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट आरटीओ मैं first level के एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाएगा अगर आप इस परीक्षा को पास करने में सफल होते हैं तो आपको एक Learning Licence सौंपा जाएगा
  • Learning Licence की वैलिडिटी सिक्स मंथ तक होगी इसलिए आपको learning लाइसेंस की वैलिडिटी समाप्त होने से पहले आपको कंप्लीट लाइसेंस लेना होता है लर्निंग लाइसेंस मिलने के उपरांत एक महीने बाद आपको दोबारा परीक्षा में बुलाया जाता है आपको इस परीक्षा पास करने के उपरांत ड्राइविंग लाइसेंस सौंप दिया जाता है
  • हालाकी ड्राइविंग लाइसेंस पहले की अपेक्षा में अब बनवाना आसान हो गया है आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं

ये भी देखे : Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये ?

Driving licence के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन Driving licence के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय और राज्य मार्ग मंत्रालय की वेबसाइट Sarthi पर विजिट करना होगा

इसके बाद इस पर आप Applyकर सकते हैं New driving licence मुख्य पृष्ठ पर सारथी सर्विस का एक Option दिखाई देगा उस Option के तहत New Driving Licence पर क्लिक करें|

इस पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे आप ऑनलाइन आवेदन process सभी Term And Conditions अच्छी तरह से पढ़ ले इसके बाद फार्म डाउनलोड करें फिर उसमें सही जानकारियां ठीक ठीक से भरे।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया online process

  1. आप भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट sarthi पर विजिट करें और Online Apply फॉर्म डाउनलोड करें
  2. इसके बाद Form में दिए गए सभी को विकल्पों को निर्देशों के अनुसार भरे।
  3.  Submit पर क्लिक करें।
  4. अगर आवेदन करने वाला नाबालिक है तो फार्म का प्रिंट आउट निकालने और फार्म के पार्ट d को फिल करें।
  5. इसके बाद अपने निकटतम RTO Office में जाकर Licence जारी करने वाले अधिकारियों की मौजूदगी में पार्ट D पर संरक्षक द्वारा हस्ताक्षर करना होता है|
  6. इसके बाद आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें जैसे पते का प्रमाण पत्र उम्र का प्रमाण पत्र और लर्नर लाइसेंस नंबर।
  7. सबमिट करने के उपरांत एक वेब एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा जो बाद में एप्लीकेशन की position track करने के लिए यूज किया जाएगा
  8. इसके बाद आवेदक का पता पूरा हो जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक वेरीफिकेशन मैसेज भेजा जाएगा

अब आपको बताते हैं कि फार्म कैसे भरना है how to fill form your detail

Part A – फार्म भरने की पूरी जानकारी

  1. Licence की category (learner अथवा driving licence)
  2. राज्य ( अपना राज्य चुनें)
  3. आरटीओ / डीटीओ( जो आपका हो उसे चुन ले)
  4. आवेदक का नाम( अपना नाम लिख दे जिसने आवेदन किया है)
  5. लिंग (अगर आप पुरुष हैं तो पुरुष यूज करें अगर महीना में तो महिला लिखें)
  6. जन्म की तारीख ( Date Of Birth)
  7. जन्म स्थान
  8. किस देश में आपका जन्म हुआ है
  9. email address आप अपना लिखें
  10. पति या पिता अभिभावक में से किसी का पूरा नाम लिखें
  11. स्थाई पता दस्तावेज
  12. नागरिकता
  13. शैक्षिक योग्यता
  14. ऑडी सिंबल
  15. Blood Group (जो आपका हो )

Part B

इस Form में वाहन की जानकारी होती है कि आप किस प्रकार का वाहन चलाने के लिए Driving Licence लेना चाहते हैं इसके लिए आपको उस वाहन का Registration Number और सर्टिफिकेट देना होता है

Part C

इस भाग में आवेदक द्वारा मुहैया कराए गए सभी दस्तावेजों की सूची होती है उनमें से उम्र स्थाई पता लर्निंग लाइसेंस जैसे जानकारियां शामिल होती है

Part D

यह Form इस बात का प्रत्यक्ष दस्तावेज होता है कि आवेदक मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ है और उसने सभी आवश्यक दस्तावेज सम्मिट कर दिए हैं

Part E

यह फार्म और लोगों के लिए जारी होता है जिन्होंने पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और इसे माता पिता अभिभावक की अनुमति का प्रमाण पत्र भी कहा जाता है।

यह उन आवेदकों के लिए होता है जिनकी उम्र 16 से 18 के बीच रही हो इस फार्म को अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर लाइसेंस देने वाले अधिकारियों की मौजूदगी में माता-पिता या संरक्षक के द्वारा हस्ताक्षर कराना अत्यंत आवश्यक होता है

इस फार्म को पूरी तरह से भरने के बाद निचले भाग पर जमा करके बटन पर क्लिक कर दें कि से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है फार्म को जमा करने के बाद एक ऑटो जरनेटर वेब एप्लीकेशन का नंबर आपको मिलेगा यह नंबर अत्यंत आवश्यक होता है उसे कहीं नोट कर लें इस नंबर की सहायता से आप लाइसेंस एप्लीकेशन का स्टेटस का निरीक्षण कर सकते हैं।

Driving Licence हिंन्दी में..

मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को “ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?” इसमे किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह Post कैसा लगा

हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,

कृपया इस पोस्ट को  Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये |