आज से सभी सरकारी बैंको में पांच दिन छुट्टिया रहेगी अगर आपको पता नहीं क्यों तो पढ़े हमारी विशेष खबर।
21 दिसबंर से देशभर के ज्यादातर सरकारी बैंक पांच दिन के लिए बंद रहेगे,इन पांच दिनो मे 2 दिन हड़ताल रहेगी21 तारीख को शुक्रवार है, इस दिन बैंक मे हड़ताल की वजह से बंद रहेगे22 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है,23 तारीख को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा! 24 तारीख को बैंक खुलेगे, फिर 25 तारीख को सभी बैंको मे क्रिसमस की छुट्टी रहेगी!इसके बाद 26 तारीख को भी हड़ताल होने के कारण कामकाज नही होगा,
पहली हड़ताल का आयोजन ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफरेडेशन करने जा रही है!हड़ताल मे राष्ट्रीयकृत, सहकारी, और ग्रामीण बैंक के अधिकारी शामिल रहेगे,हड़ताल मे झारखंड के लगभग 20000 अधिकारी और कर्मचारी शामिल होगे